Ambedkar University Agra: आंबेडकर विवि में मंगलवार का दिन रहा हंगामे के नाम, पढ़ें पूरे दिन की हलचल

Ambedkar University Agra विवि में प्रवेश न मिलने से विद्यार्थियों ने किया हंगामा। दो हफ्ते से विवि में विद्यार्थियों के प्रवेश पर था प्रतिबंध।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Tue, 15 Sep 2020 07:36 PM (IST) Updated:Tue, 15 Sep 2020 07:36 PM (IST)
Ambedkar University Agra: आंबेडकर विवि में मंगलवार का दिन रहा हंगामे के नाम, पढ़ें पूरे दिन की हलचल
Ambedkar University Agra: आंबेडकर विवि में मंगलवार का दिन रहा हंगामे के नाम, पढ़ें पूरे दिन की हलचल

आगरा, जागरण संवाददाता। आंबेडकर विवि में मंगलवार को दूसरे शहरों से अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे विद्यार्थियों ने प्रवेश न मिलने पर हंगामा कर दिया।इधर, कर्मचारियों ने भी उनके वाहन अंदर न आने देने पर विरोध जाहिर किया।

दो हफ्ते से विवि में कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद विद्यार्थियों और अभिभावकों के प्रवेश पर प्रतिबंध था। विगत सोमवार से विद्यार्थी अपनी समस्याओं के साथ विवि फिर से पहुंचने लगे। मंगलवार को सुरक्षाकर्मियों ने विद्यार्थियों को विवि के अंदर प्रवेश करने से मना किया। इस पर विद्यार्थियों ने हंगामा किया। विद्यार्थियों का कहना था कि हेल्प डेस्क से पूरी जानकारी नहीं मिलती है।इसी बीच एनएसयूआई के अंकुश गौतम ने विद्यार्थियों का पक्ष रखने को कोशिश को तो उनके साथ सुरक्षाकर्मियों ने खींचातानी कर दी।

मंगलवार को ही विवि में सुबह के समय कर्मचारियों ने भी विरोध प्रदर्शित किया था। कर्मचारियों का आरोप है कि उनके वाहनों को विवि में प्रवेश नहीं दिया जाता है। पहले चारपहिया वाहनों पर रोक लगाई और अब दोपहिया वाहन भी अंदर नहीं जाने दिए जाते हैं। हर रोज कर्मचारियों की सुरक्षाकर्मियों से झड़प होती है।

छात्र हित में बंद नहीं कराएंगे विवि

आंबेडकर विवि में कर्मचारियों का धरना दूसरे दिन भी सोशल डिस्टेंसिंग के साथ चालू रहा।दूसरे दिन भी कोई अधिकारी कर्मचारियों से बात करने नहीं पहुंचा। इससे कर्मचारियों में रोष है। परीक्षाओं के चलते विवि बंद करने की रणनीति को स्थगित कर अब कर्मचारी धरना ही जारी रखेंगे।

कर्मचारी संघ मृतकाश्रित, निलंबित कर्मचारियों की नियुकि्त, संविदा कर्मचारियों को नियमित किए जाने व अन्य मांगों के साथ सोमवार से धरने पर बैठे हैं। कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अखिलेश चौधरी का कहना था कि दो दिन में अगर मांगे नहीं मानी गईं तो विवि को बंद करा दिया जाएगा, लेकिन इस समय अंतिम वर्ष की परीक्षाएं चल रही हैं। इसलिए छात्रहित में विवि बंद नहीं कराने पर कर्मचारियों ने सहमति जताई। काली पट्टी बांध कर कर्मचारी काम करेंगे और धरना जारी रहेगा।दूसरे दिन सचिव अरविंद गुप्ता, कोषाध्यक्ष दीपक गुप्ता, संजय चौहान, पीके सिंह आदि उपसि्थत रहे।

छात्र की समस्या की जानकारी मिली है, जांच की जाएगी कि तीन सालों से क्यों डिग्री अटकी हुई है? दोषी के खिलाफ कार्यवाही होगी।

- डा. अशोक मित्तल, कुलपति

प्री-पीएचडी का परिणाम घोषित

आंबेडकर विवि ने मंगलवार को सत्र 2018-19 प्री-पीएचडी के परिणाम घोषित कर दिए। परीक्षाएं इसी साल हुईं थी। परीक्षा में कुल 776 विद्यार्थियों में से 770 पास और छह फेल हुए हैं।परीक्षा परिणाम विवि की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। 

chat bot
आपका साथी