गंगाजल प्रोजेक्ट की राह में बाधा बने पेड़

जागरण संवाददाता, आगरा: गंगाजल प्रोजेक्ट की राह में पेड़ बाधा बने हुए हैं। सुप्रीम कोर्ट से पेड़ों को काटने की अनुमति ली जा रही है। तभी दो किमी क्षेत्र में पाइप लाइन बिछ सकेगी। वहीं जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) द्वारा अभी तक लाभार्थियों के आधार कार्ड की फीडिंग नहीं की गई है। इस पर प्रदेश के नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना ने नाराजगी जताई। उन्होंने डूडा के परियोजना निदेशक (पीओ) संजय कुमार को फटकार लगाई। कार्यशैली में सुधार के आदेश दिए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Feb 2018 12:41 AM (IST) Updated:Tue, 20 Feb 2018 12:41 AM (IST)
गंगाजल प्रोजेक्ट की राह में बाधा बने पेड़
गंगाजल प्रोजेक्ट की राह में बाधा बने पेड़

जागरण संवाददाता, आगरा: गंगाजल प्रोजेक्ट की राह में पेड़ बाधा बने हुए हैं। सुप्रीम कोर्ट से पेड़ों को काटने की अनुमति ली जा रही है। तभी दो किमी क्षेत्र में पाइप लाइन बिछ सकेगी। वहीं जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) द्वारा अभी तक लाभार्थियों के आधार कार्ड की फीडिंग नहीं की गई है। इस पर प्रदेश के नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना ने नाराजगी जताई। उन्होंने डूडा के परियोजना निदेशक (पीओ) संजय कुमार को फटकार लगाई। कार्यशैली में सुधार के आदेश दिए।

नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना रविवार देर रात आगरा पहुंचे। सोमवार को सर्किट हाउस में गंगाजल प्रोजेक्ट, स्वच्छ भारत मिशन, अमृत योजना सहित अन्य की समीक्षा की। उन्होंने पीओ डूडा से 28 फरवरी तक सभी आधार कार्डो की डाटा फीडिंग के आदेश दिए हैं। प्रदेश में डाटा फीडिंग में आगरा तीसरे स्थान पर है। नगर विकास मंत्री ने कहा कि गर्मी के मद्देनजर पेयजल संकट न हो, इसके लिए ठोस कदम उठाए जाएं। अगर किसी क्षेत्र में पानी नहीं पहुंचता है, तो वहां टैंकर भेजे जाएं। जो भी शिकायतें आती हैं, उनका निस्तारण कराया जाए। अमृत योजना के तहत पार्को के सुंदरीकरण कराया जाए। साथ ही शिविर लगाकर सीवर और पानी के कनेक्शन दिए जाएं। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की समीक्षा में नगर विकास मंत्री ने डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तेजी से बनाने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि दिसंबर, 2020 तक सभी कार्य पूरे किए जा सकें। बैठक में नगरायुक्त अरुण प्रकाश ने शहर में रात्रिकालीन सफाई की जानकारी दी। इस पर मंत्री ने उनकी प्रशंसा की। मंत्री ने कहा कि सफाई को लेकर जो भी शिकायतें मिलती हैं, उनका जल्द निस्तारण कराया जाए। वे यहां निजी कार्यक्रम में शामिल होने आए थे।

उधर, प्रदेश के नगर विकास राज्यमंत्री गिरीश यादव ने भी अफसरों के साथ बैठक की। उन्होंने शिकायतों के निस्तारण पर जोर दिया।

chat bot
आपका साथी