चार बार मिले मौके, फिर भी नहीं भर पाए बोर्ड परीक्षा फार्म

जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से जारी आंकड़े बता रहे स्थिति 12170

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Jan 2021 06:15 AM (IST) Updated:Thu, 21 Jan 2021 06:15 AM (IST)
चार बार मिले मौके, फिर भी नहीं भर पाए बोर्ड परीक्षा फार्म
चार बार मिले मौके, फिर भी नहीं भर पाए बोर्ड परीक्षा फार्म

आगरा, जागरण संवाददता। उप्र माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में आवेदन करने की अंतिम तिथि चार बार बढ़ाई। पांच जनवरी तक चौथा मौका देने के बाद भी यह कवायद जिले के लिए व्यर्थ साबित हुई। स्थिति यह है कि बोर्ड परीक्षा में उन 3875 विद्यार्थियों ने आवेदन नहीं किया, जिन्होंने पिछली साल नौवीं और 11वीं के लिए पंजीकरण कराया था।

जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2021 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में कुल एक लाख 21 हजार 708 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है। हाईस्कूल संस्थागत में 65095 विद्यार्थी हैं, जबकि व्यक्तिगत 111 विद्यार्थी हैं। इंटरमीडिएट संस्थागत में 55863 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है। व्यक्तिगत 639 विद्यार्थी होंगे। तहसीलवार स्थिति

सबसे ज्यादा 49069 आवेदन सदर तहसील से हुए हैं, सबसे कम 10178 आवेदन बाह से हुए हैं। वहीं एत्मादपुर तहसील से 17099, खेरागढ़ से 13379, किरावली से 14750 और फतेहाबाद से 17233 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है। बोर्ड परीक्षा में बढ़े 1894 आवेदन

जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि वर्ष 2020 की तुलना में वर्ष 2021 में यूपी बोर्ड परीक्षा में आवेदनों की संख्या 1894 बढ़ी है। पिछले बार कुल 119814 विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा फार्म भरे थे। इनमें संस्थागत रूप में हाईस्कूल में 63781 जबकि इंटर में 22245 पंजीकरण थे। जबकि व्यक्तिगत रूप में हाईस्कूल में 84 और इंटरमीडिएट में 483 पंजीकरण हुए थे। नौंवी-11वीं में हुए थे 125583 पंजीकरण : पिछले साल नौंवी और 11वीं में कुल 125583 आवेदन हुए थे, जिनमें नौंवी में 69577 विद्यार्थी शामिल थे। जबकि 11वीं में 56006 विद्यार्थी थें। इस लिहाज से देखें तो जिले से पुराने पंजीकृत 3875 विद्यार्थियों ने परीक्षा फार्म ही नहीं भरा।

chat bot
आपका साथी