Agra Crime: नवरात्र में माता की मूर्ति रखने पर हंगामा, पुलिस पहुंचने पर टला दो समुदायाें के बीच टकराव

Agra Crime आगरा के यमुनापार इलाके की घटना। रामबाग के सीतानगर में पांच साल से रखते आ रहे हैं देवी प्रतिमा। रविवार देर रात अल्पसंख्यक समुदाय के युवकाें ने किया विरोध तो पहुंच गए हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता। पुलिस ने हस्तक्षेप कर संभाला स्थिति को।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Sep 2022 10:25 AM (IST) Updated:Mon, 26 Sep 2022 10:25 AM (IST)
Agra Crime: नवरात्र में माता की मूर्ति रखने पर हंगामा, पुलिस पहुंचने पर टला दो समुदायाें के बीच टकराव
Agra Crime: आगरा के रामबाग इलाके में देर रात प्रतिमा रखने को लेकर विवाद के दौरान जमा लोग।

आगरा, जागरण संवाददाता। नवरात्र में माता की मूर्ति रखने को लेकर आगरा में दो समुदायाें के बीच टकराव की स्थिति बन गई। एत्माद्दौला क्षेत्र के सीतानगर में देर रात नवरात्र शुरू होने पर माता की मूर्ति रखी जा रही थी। उसी समय अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने उस स्थान पर मूर्ति रखने का विरोध किया। जिसको लेकर हिंदूवादी संगठन मौके पर पहुंच गए। करीब आधा घंटे तक हंगामा होने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मूर्ति को रखवाया।

अल्पसंख्यक समुदाय के युवकाें ने किया विराेध

रामबाग सीतानगर में करीब पांच साल से माता की मूर्ति की नवरात्रि में निरंतर रखी जा रही है। देर रात बस्ती के लोग हर वर्ष की तरह माता की मूर्ति को रख रहे थे। उसी समय मौके पर पड़ोस के ही रहने वाले अल्पसंख्यक समुदाय के कुछ युवक मौके पर पहुंच गए। उन्होंने मौके पर पहुंचकर मूर्ति रखने का विरोध किया। बस्ती के लोगों ने उनको काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं माने। जिसकी जानकारी हिंदूवादी संगठन को हो गई। मौके पर हिन्दूवादी संगठन के कई कार्यकर्ता पहुंच गए। कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर जमकर नारेबाजी की और हंगामा किया। 

पुलिस के हस्तक्षेप से बनी सहमति

मूर्ति को रखने को लेकर हंगामे की जानकारी थाना पुलिस को मिल गई। जिसके बाद मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। करीब आधा घंटे तक पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाया। साथ ही करीब 30 मिनट तक हुए इस विवाद के बाद दोनों की समुदाय की सहमति से माता की मूर्ति रख दी गई। मौके पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल विभाग सह धर्म प्रसार प्रमुख राहुल गौतम, विभाग सह संयोजक बजरंग दल अनुज, रामबाग जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष विहिप श्याम किशोर, जिला धर्म प्रसार प्रमुख अनिल, जिला गोरक्षा प्रमुख पिंटू, राजपाल, पूर्व जिला सह मंत्री राजीव पटेल, पूर्व समरसता प्रमुख गौरव, सूरज, छोटू, योगेश सहित विहिप बजरंग दल के कार्यकर्ता मौजूद रहे।   

chat bot
आपका साथी