AGRA CoronaVirus News Update: कर्फ्यू हटते ही अागरा में लगातार बढ़ रहे कोरोना के नए केस, सावधानी की जरूरत

AGRA CoronaVirus News Update ताजनगरी में सरकारी आंकड़ों में शनिवार को एक मौत और दर्ज हुई थी। शनिवार को 44 नए केस आए थे। एक्टिव केस बढ़कर 256 पर पहुंचे। कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा अब 25671 पर। मौत का आंकड़ा 425 पर पहुंच चुका है।

By Prateek GuptaEdited By: Publish:Sun, 06 Jun 2021 08:50 AM (IST) Updated:Sun, 06 Jun 2021 08:50 AM (IST)
AGRA CoronaVirus News Update: कर्फ्यू हटते ही अागरा में लगातार बढ़ रहे कोरोना के नए केस, सावधानी की जरूरत
आगरा में कर्फ्यू हटने के साथ ही कोरोना वायरस के नए केस बढ़ रहे हैं।

आगरा, जागरण संवाददाता। अनलॉक होने के साथ लोगों के कोविड प्रोटोकॉल्‍स का खुला उल्‍लंघन करने के दुष्‍परिणाम सामने आने लगे हैं। बाजारों में भीड़ बेकाबू है। मास्‍क पहनना नहीं चाहते और शारीरिक दूरी का पालन करना नहीं चाहते। सेनेटाइजर का प्रयोग करना बंद कर दिया है। इसके आने वाले समय में और परिणाम झेलने पड़ सकते हैं। शनिवार को नए मामलों में फिर वृद्धि हुई थी। 44 केस आए थे, इससे पहले शुक्रवार को यहां 33 केस रिपोर्ट हुए थे, उससे पहले गुरुवार को 25 मामले आए थे। अब तक कुल संक्रमित 25671 हो चुके हैं। वहीं एक्टिव केसों में वृद्धि हुई है, ये 256 हो गए हैं। शनिवार को एक और मौत होने से सरकारी आंकड़ों में मृतक संख्‍या 425 हो चुकी है। आगरा में अब तक कुल 24990 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं। शनिवार तक 982604 लोगों की जांच हो चुकी है। शुक्रवार तक 973147 लोगों के टेस्‍ट हो चुके हैं। ठीक होने की दर घटकर 97.35 फीसद पर आ चुकी है।

मुंबई और अहमदाबाद से लौटे लोग ला सकते हैं संक्रमण

मुंबई, अहमदाबाद सहित अन्य शहरों से लौटे यात्रियों से कोराना संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है। बाहर से आ रहे यात्रियों की आगरा कैंट स्टेशन पर कोरोना की जांच कराई जा रही है। इसमें से आठ यात्रियों में कोरोना की पुष्टि हुई है। इससे नए केस बढ़ गए हैं। आगरा कैंट स्टेशन पर बाहर से आ रहे यात्रियों की कोरोना की जांच कराई जा रही है। यात्रियों के एंटीजन टेस्ट किए जा रहे हैं, साथ ही सैंपल आरटीपीसीआर की जांच के लिए भी भेजे जा रहे हैं। मुंबई, अहमदाबाद, धौलपुर से आगरा कैंट स्टेशन पर पहुंचे 20 से 30 साल के आठ युवाओं में कोरोना की पुष्टि हुई है। मामूली लक्षण होने पर होम आइसोलेशन में रखा गया है। उधर, एक जून से बाजार खुलने के बाद भीड़ उमड़ रही है। बाहर निकल रहे लोग मास्क नहीं पहन रहे हैं, शारीरिक दूरी का पालन नहीं कर रहे हैं। इससे नए केस बढ़ने लगे हैं।

भीड़ वाली जगहों पर जाने से बचें

मास्क का इस्तेमाल करें, छह घंटे के बाद मास्क बदल लें। हाथों को साबुन से धो लें, साबुन नहीं है तो सैनेटाइज कर लें। हास्पिटल और क्लीनिक में जाने पर विशेष सावधानी बरतें। कार्यालय में जाने पर घर से पानी और खाना लेकर जाएं, एक साथ बैठकर न खाएं। इन स्थानों पर संक्रमित होने का खतरा है। रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, हास्पिटल, क्लीनिक, मेडिकल स्टोर, भीड़ वाले बाजार, ठेल और हलवाई की दुकान पर खडे़ होकर सावधानी बरतें।

एम्बुलेंस सेवाएं

108 सेवा- 35

ALS सेवा- 02

102 सेवा- 44

जून में यूं बढ़ा आगरा में कोरोना का ग्राफ

01 जून, 13 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25545, 421 की मौत, 24856 लोग हुए ठीक।

02 जून, 24 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25569, 422 की मौत, 24884 लोग हुए ठीक।

03 जून, 25 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25594, 423 की मौत, 24943 लोग हुए ठीक।

04 जून, 33 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25627, 424 की मौत, 24971 लोग हुए ठीक।

05 जून, 34 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25671, 425 की मौत, 24990 लोग हुए ठीक। 

chat bot
आपका साथी