पहले जितना नहीं अब आगरा में प्रदूषण, वायु गुणवत्‍ता है मध्‍यम स्‍तर पर

Agra Air Pollution दीपावली से लेकर दिसंबर तक आगरा में वायु प्रदूषण सूचकांक बहुत खराब स्थिति में रहा था। अब आगरा में लगातार चौथे दिन मध्यम स्थिति में रही वायु गुणवत्ता। मंगलवार को 153 रहा एक्यूआइ सोमवार को रहा था 168 पर। शाहजहां गार्डन में रही वायु गुणवत्ता सर्वाधिक खराब।

By Prateek GuptaEdited By: Publish:Wed, 19 Jan 2022 09:34 AM (IST) Updated:Wed, 19 Jan 2022 09:34 AM (IST)
पहले जितना नहीं अब आगरा में प्रदूषण, वायु गुणवत्‍ता है मध्‍यम स्‍तर पर
आगरा में वायु गुणवत्‍ता मध्‍यम स्‍तर पर है।

आगरा, जागरण संवाददाता। शहर में मंगलवार को वायु गुणवत्ता लगातार चौथे दिन मध्यम स्थिति में रही। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआइ) 153 रहा, जो सोमवार के एक्यूआइ 168 से कम था। तेज हवा चलने से हवा में घुली अति सूक्ष्म कणों व धूल कणों की मात्रा में कमी आई।

शहर में ताजमहल के नजदीक स्थित शाहजहां गार्डन में वायु गुणवत्ता सबसे खराब रही। दूसरे नंबर पर आवास विकास कालोनी रही। संजय प्लेस, मनोहरपुर दयालबाग, सेक्टर तीन-बी आवास विकास कालोनी, शास्त्रीपुरम व शाहजहां गार्डन में वायु गुणवत्ता मध्यम स्थिति में रही। संजय प्लेस में हवा में धूल कण और अन्य चारों मानीटरिंग स्टेशनों पर अति सूक्ष्म कण अधिक घुले रहे। सीपीसीबी की गाइडलाइन के अनुसार हवा में घुले अति सूक्ष्म कणों की मात्रा 60 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर और धूल कणों की मात्रा 100 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर से अधिक नहीं होनी चाहिए।

पिछले कुछ दिनों में एक्यूआइ

तिथि, एक्यूआइ, स्थिति

12 जनवरी, 108, मध्यम

13 जनवरी, 120, मध्यम

14 जनवरी, 227, खराब

15 जनवरी, 177, मध्यम

16 जनवरी, 145, मध्यम

17 जनवरी, 168, मध्यम

18 जनवरी, 153, मध्यम

आटोमेटिक मानीटरिंग स्टेशनों पर एक्यूआइ

स्टेशन, सोमवार, मंगलवार

संजय प्लेस, 189, 159

मनोहरपुर दयालबाग, 156, 129

आवास विकास, 212, 178

शास्त्रीपुरम, 129, 113

शाहजहां गार्डन, -, 184

मानीटरिंग स्टेशनों पर स्थिति

संजय प्लेस

कार्बन मोनोआक्साइड, 49, 50, 50

नाइट्रोजन डाइ-आक्साइड, 1, 18, 6

सल्फर डाइ-आक्साइड, 8, 15, 11

ओजोन, 12, 40, 28

अति सूक्ष्म कण, 48, 234, 117

धूल कण, 87, 258, 159

मनाेहरपुर दयालबाग

कार्बन मोनोआक्साइड, 25, 38, 28

नाइट्रोजन डाइ-आक्साइड, 20, 31, 26

सल्फर डाइ-आक्साइड, 4, 4, 4

ओजोन, 10, 19, 12

अमोनिया, 2, 3, 3

अति सूक्ष्म कण, 46, 219, 129

धूल कण, 45, 122, 84

सेक्टर तीन-बी आवास विकास कालोनी

कार्बन मोनोआक्साइड, 23, 65, 38

नाइट्रोजन डाइ-आक्साइड, 9, 31, 18

सल्फर डाइ-आक्साइड, 14, 15, 14

ओजोन, 6, 7, 6

अमोनिया, 6, 8, 7

अति सूक्ष्म कण, 54, 328, 178

धूल कण, 44, 169, 103

शास्त्रीपुरम

कार्बन मोनोआक्साइड, 18, 32, 22

नाइट्रोजन डाइ-आक्साइड, 10, 30, 17

सल्फर डाइ-आक्साइड, 2, 7, 4

ओजोन, 6, 12, 8

अमोनिया, 1, 2, 2

अति सूक्ष्म कण, 49, 206, 113

धूल कण, 47, 121, 84

शाहजहां गार्डन

कार्बन मोनोआक्साइड, 35, 98, 53

नाइट्रोजन डाइ-आक्साइड, 15, 69, 37

सल्फर डाइ-आक्साइड, 15, 17, 16

ओजोन, 1, 20, 6

अमोनिया, 8, 10, 9

अति सूक्ष्म कण, 66, 321, 184

धूल कण, 54, 154, 102

chat bot
आपका साथी