खुद ही कर लेंगे शब-ए-बरात की तैयारी, प्रशासन की बेरुखी पर चेतावनी

पचकुइयां कब्रिस्तान कमेटी ने की सफाई लाइट और पानी की व्यवस्था अन्य कब्रिस्तानों की कमेटियों से भी खुद इंतजाम करने की अपील

By JagranEdited By: Publish:Fri, 12 Apr 2019 09:00 AM (IST) Updated:Mon, 15 Apr 2019 06:11 AM (IST)
खुद ही कर लेंगे शब-ए-बरात की तैयारी, प्रशासन की बेरुखी पर चेतावनी
खुद ही कर लेंगे शब-ए-बरात की तैयारी, प्रशासन की बेरुखी पर चेतावनी

आगरा, जागरण संवाददाता: नगर निगम की कार्यशैली से खफा पचकुइयां कब्रिस्तान कमेटी ने खुद ही शब-ए-बरात की तैयारी शुरू कर दी हैं। अन्य कब्रिस्तान की कमेटियों से भी खुद ही सफाई, लाइट और पानी की व्यवस्था करने की अपील की है।

कमेटी का आरोप है कि पिछले दो वर्षो से नगर निगम की मदद नहीं मिल रही है। कब्रिस्तान में पानी, लाइट, सफाई आदि की व्यवस्था लचर रहती है। कमेटी के अनुसार 17 दिसंबर 2018 को कब्रिस्तान की सभी लाइटें खराब हो गईं थीं। नगर निगम और प्रशासन को पत्र लिखकर गुहार लगाई है, लेकिन किसी तरफ से कोई आश्वासन या कार्य नहीं हुआ है।

----------- मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की मांग: भारतीय मुस्लिम विकास परिषद के अध्यक्ष समी आगाई और उप्र सर्वदलीय मुस्लिम एक्शन कमेटी के जिलाध्यक्ष सैय्यद इरफान सलीम ने बताया कि शब-ए-बरात पर मुस्लिम समाज पूरी रात इबादत करता है। अबुल औलाई शेख कमेटी के बुंदन मिया ने बताया कि नाला नई बस्ती, तिलक बाजार, बेगम डियोढी, नाई की मंडी, शहीद नगर, ताजगंज ख्वाजा की सराय, मंटोला, शाहगंज आदि क्षेत्रों से काफी समस्याएं हैं। लोगों ने समय से काम करने के लिए संबंधित विभागों को निर्देश देने का अनुरोध किया है। प्रशासन से दरख्वास्त है कि शब-ए-बरात पर सुविधाएं मुहैया कराए, ताकि इबादत करने वाले लोगों को परेशानी न हो।

मौलाना सैय्यद अहमद अली कब्रिस्तान में दो वर्ष से तमाम लाइट खराब है। शहर में लगने वाले मेलों में हर प्रकार की सुंिवधा उपलब्ध की जाती है, वैसे ही हमारे त्योहार पर भी व्यवस्था होनी चाहिए।

मौलाना उजैर आलम

प्रशासन व नगर निगम से हर वर्ष गुहार लगानी पड़ती है। त्योहार पर भी व्यवस्थाएं पूरी नहीं होती हैं।

जहीरुद्दीन बाबर, सचिव, पचकुइयां कब्रिस्तान कमेटी कब्रिस्तान में समस्याओं का अंबार है। वहां पर सफाईकर्मी नहीं पहुंचते हैं।

मोहम्मद हसीन शमशी, खजांची, पचकुइयां कब्रिस्तान कमेटी हम सभी मिलकर शब-ए-बरात पर तैयारी करेंगे। अन्य कब्रिस्तानों में सहायता करेंगे।

हाजी कबीर, सदस्य, पचकुइयां कब्रिस्तान कमेटी हमारे बुजुगरें का स्थान है। हमें इसकी चिंता है। नगर निगम व्यवस्था नहीं करेगा तो हम खुद कर लेंगे।

यामीन, उपाध्यक्ष, पचकुइयां कब्रिस्तान कमेटी

chat bot
आपका साथी