फतेहपुर सीकरी में गैरहाजिर बीएलओ के निलंबन के निर्देश

एसडीएम किरावली अनिल कुमार सिंह ने 10 मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण एक केंद्र को बदलने तथा दूसरे में व्यवस्था दुरुस्त करने के दिए गए निर्देश

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Nov 2021 06:15 AM (IST) Updated:Mon, 22 Nov 2021 06:15 AM (IST)
फतेहपुर सीकरी में गैरहाजिर बीएलओ के निलंबन के निर्देश
फतेहपुर सीकरी में गैरहाजिर बीएलओ के निलंबन के निर्देश

जागरण टीम, आगरा। मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत रविवार को एसडीएम अनिल कुमार सिंह ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान गैरहाजिर मिलने पर नगर सीकरी चार हिस्सा के प्राथमिक विद्यालय की बीएलओ के निलंबन के निर्देश दिए गए। एक विद्यालय का भवन क्षतिग्रस्त होने पर उक्त मतदान केंद्र को बदलने की बात कही गई है।

एसडीएम ने 10 मतदान केंद्रों पर पहुंचकर स्थिति जानी। इनमें बस स्टैंड स्थित प्राथमिक विद्यालय, चंद्रकांता जूनियर हाईस्कूल, बजाज राष्ट्रीय इंटर कालेज, लाल दरवाजा स्थित प्राथमिक विद्यालय, सीकरी चार हिस्सा का प्राथमिक विद्यालय, जूनियर हाईस्कूल, मंडी गुड़ स्थित जूनियर हाईस्कूल, कौरई स्थित किसान इंटर कालेज, किरावली का गांधी स्मारक किसान इंटर कालेज और सिंगारपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय शामिल रहे। बस स्टैंड स्थित विद्यालय की छत टूटी हुई थी, भवन भी जर्जर था। इस केंद्र को बदलने को कहा गया। बजाज राष्ट्रीय इंटर कालेज में पानी, बिजली व शौचालय की व्यवस्था खराब मिली। एसडीएम ने कहा कि शीघ्र ही सभी मतदान केंद्रों पर व्यवस्थाएं दुरुस्त कराई जाएं। मतदान केंद्रों पर पहुंच सपाइयों ने देखी वोटर लिस्ट

जागरण टीम, आगरा। मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी ने रविवार को खेड़ा, भोपुर, मई बुजुर्ग, मंडी गुड़, भटकौल, सीकरी चार हिस्सा आदि बूथों पर जाकर मतदाता सूची देखीं। इस दौरान बीएलओ से जानकारी भी ली गई। उनके साथ विधानसभा प्रभारी रंजीत चौधरी, हृदयेश चौधरी, जावेद, नगर अध्यक्ष राशिद कुरैशी, संजीव चौधरी, अख्तर खान, जगदीश साथ रहे। लेखपाल पर पैमाइश के बदले रुपये मांगने का आरोप

जागरण टीम, आगरा। खेरागढ़ के गांव सोन के ग्रामीणों ने लेखपाल पर पैमाइश के बदले में रुपये मांगने का आरोप लगाया है। इसकी शिकायत ग्रामीण ने संपूर्ण समाधान दिवस में एडीएम यशोवर्धन श्रीवास्तव से की। ग्राम पंचायत सोन में ग्रामीणों को आवासीय पट्टे आवंटित हुए थे। ग्रामीणों का आरोप है कि पट्टों की पैमाइश कराने के लिये ग्रामीण कई बार लेखपाल किशन सिंह को प्रार्थना पत्र दे चुके है, लेकिन लेखपाल मोटी रकम की मांग करता है। आरोप है कि रकम न देने पर पट्टे निरस्त कराने की धमकी दे रहा है। ग्रामीणों ने एसडीएम को बताया कि लेखपाल किसी पट्टे धारकों को पट्टा निरस्त कराने की धमकी तो किसी को हरिजन एक्ट में फंसाने की धमकी देता है। गांव में 100 आवासीय पट्टे और 20 पौधारोपण के पट्टे आवंटित हुए हैं।

chat bot
आपका साथी