11 घंटे जाम रहा अलीगढ़ हाईवे, सोती रही पुलिस

जागरण संवाददाता, आगरा: आगरा-अलीगढ़ हाईवे पर रविवार रात हुए हादसे के बाद पुलिस और भारतीय राष्ट्रीय रा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 May 2017 01:23 AM (IST) Updated:Tue, 30 May 2017 01:23 AM (IST)
11 घंटे जाम रहा अलीगढ़ हाईवे, सोती रही पुलिस
11 घंटे जाम रहा अलीगढ़ हाईवे, सोती रही पुलिस

जागरण संवाददाता, आगरा: आगरा-अलीगढ़ हाईवे पर रविवार रात हुए हादसे के बाद पुलिस और भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) की बड़ी लापरवाही सामने आई। ट्रक और ट्रोला के पलटने से लगे जाम की जानकारी होने के बाद भी पुलिस सोती रही। वहीं, एनएचएआइ भी ट्रक को रोड से हटवाने के इंतजाम भी नहीं कर सकी। दोनों की नाकामी के चलते 11 घंटे तक लोग जाम से जूझते रहे।

महाराष्ट्र से केले लेकर रामपुर जा रहा ट्रक के हाथरस रोड स्थित बगलघूसा गांव के पास रविवार आधी रात ब्रेक फेल हो गए। असंतुलित ट्रक सामने से आ रहे आलू से भरे ट्रोला से टकरा गया। टक्कर के बाद दोनों वाहन सड़क पर पलट गए, जिससे रोड अवरुद्ध हो गया। चालक ट्रोला में ही फंस गया, जिसे ग्रामीणों ने चादर काटकर निकाला। ग्रामीण उसे अपने वाहन से अस्पताल ले गए। घटनास्थल से थाने की दूरी चार किमी थी। इसके बाद भी पुलिस को वहां पहुंचने में डेढ़ घंटा लग गया। एनएचएआइ की पेट्रोलिंग वैन भी पहुंची। हाईवे अथॉरिटी की क्रेन से ट्रक उठाने का प्रयास किया, लेकिन वजन अधिक होने के कारण सफलता नहीं मिली। इधर, पुलिसकर्मी नेशनल हाईवे अथॉरिटी के ऊपर जिम्मेदारी डालकर चले गए।

देर रात अथॉरिटी के कर्मचारी नरायच में क्रेन लेने पहुंचे, लेकिन चालक ने रात में जाने से इन्कार कर दिया। इधर हाईवे पर वाहनों की कतार लंबी होती गई। सोमवार सुबह तक दोनों ओर भीषण जाम की स्थिति बन गई। तब जाकर सुबह छह बजे पुलिस जागी। खंदौली और टेढ़ी बगिया तिराहे से जलेसर रोड पर ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया। इसके बाद भी भारी संख्या में वाहन जाम में फंसे रहे। सुबह आठ बजे पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए। इसके बाद साढ़े नौ बजे दो सिपाही हाईवे अथॉरिटी के कर्मचारियों के साथ जाकर नरायच से बड़ी क्रेन लेकर आए। 11 बजे पुलिस ने क्रेन से ट्रक हटवाया, तब जाकर जाम खुला। इसके बाद भी यातायात सुचारु होने में काफी समय लगा।

----

खंदौली से मुढ़ी चौराहे से आए

अलीगढ़ रोड जाम होने की वजह से हजारों वाहनों ने खंदौली से मुढ़ी चौराहे के रास्ते या एक्सप्रेस वे का रूट पकड़ा। इससे उन्हें अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ी।

कई एंबुलेंस को हुई परेशानी

जाम के चलते कुछ एंबुलेंस भी फंस गईं। उन्हें वापस लौटने में भारी दिक्कत का सामना करना पड़ा।

हाईवे अथॉरिटी ने क्यों नहीं किया इंतजाम?

हाईवे पर चलने वाले वाहनों से टोल वसूलने के बाद भी हाईवे अथॉरिटी के इंतजाम नाकाफी हैं। ट्रक पलटने के बाद उठाने में उसकी क्रेन फेल हो गई। एनएचएआइ द्वारा दूसरी क्रेन का इंतजाम नहीं किया गया, जबकि जाम में लोग परेशान रहे। इसके बाद वे रात में दूसरी क्रेन का भी इंतजाम नहीं कर सके। पुलिस के भरोसे सुबह तक बैठे रहे।

क्या है नियम

-एनएचएआइ के नियमों के अनुसार हर 50 किमी पर एक क्रेन और एंबुलेंस की व्यवस्था होनी चाहिए। परंतु यह नहीं थीं।

-दुर्घटना की स्थिति में एक घंटे के भीतर सड़क साफ कर यातायात सुचारू कर दिया जाना चाहिए।

----

नहीं दे पाए जानकारी

एनएचएआइ के परियोजना निदेशक आगरा, यज्ञदत्त विदुवा ने मामले पर सिर्फ इतना ही कहा कि जाम खुलवाने का प्रयास हुआ है, लेकिन देरी के सवाल पर उन्होंने चुप्पी साध ली।

------

पलटे ट्रक को हटाने के लिए पहले हाईवे अथॉरिटी की क्रेन ने प्रयास किया, फिर ट्रैफिक लाइन से क्रेन भेजी गई थी, मगर वजन अधिक होने के कारण उसे उठाने में सफलता नहीं मिली। पुलिस सक्रिय रही थी। ट्रैफिक डायवर्जन में देरी किस कारण हुई? इसकी जांच कराई जाएगी।

अखिलेश नरायण सिंह, एसपी पश्चिम

----

- अलीगढ़ हाईवे पर 11 घंटे के जाम की शिकायत मिली है। इसकी जांच कराई जाएगी। जाम खुलवाने को लेकर ध्यान क्यों नहीं दिया गया। इस पर कार्रवाई होगी।

चंदन वत्स, क्षेत्रीय अधिकारी, पश्चिमी यूपी एनएचएआइ

-----

chat bot
आपका साथी