खाटू श्याम की अलौकिक छवि पर श्रद्धालु निहाल

जागरण संवाददाता, आगरा: खाटू श्याम की भजन संध्या में श्रद्धा-भक्ति और संगीत की सरिता प्रवाहित हुई। श्

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Apr 2017 08:38 PM (IST) Updated:Sun, 23 Apr 2017 08:38 PM (IST)
खाटू श्याम की अलौकिक छवि पर श्रद्धालु निहाल
खाटू श्याम की अलौकिक छवि पर श्रद्धालु निहाल

जागरण संवाददाता, आगरा: खाटू श्याम की भजन संध्या में श्रद्धा-भक्ति और संगीत की सरिता प्रवाहित हुई। श्रीराम पार्क जयपुर हाउस में आयोजित भजन संध्या में श्रद्धा का भाव उमड़ा, बाबा खाटू की नयनाभिराम छवि पर श्रद्धालु निहाल होकर झूमने लगे।

श्री श्याम सेवक परिवार समिति ने रविवार को एक शाम खाटू वाले के नाम भजन संध्या का आयोजन श्री राम पार्क में किया। भक्तों ने खाटू नरेश बाबा श्याम की अद्भुत छवि, अलौकिक श्रृंगार, अखंड ज्योत के दर्शन किए। बाबा की नयनाभिराम छवि के दर्शन को तांता लगा रहा। खाटू नरेश बाबा श्याम की अखंड ज्योत प्रज्जवलित कर भजन संध्या का शुभारंभ किया। देर रात तक चली भजन संध्या में भक्त झूमते नजर आये। स्थानीय गायकों ने गणेश वंदना कर भजन संध्या का आगाज किया। चंडीगढ़ के भजन गायक कन्हैया मित्तल ने भावपूर्ण भजनों की प्रस्तुतियां दी। हम हारे हारे हारे तुम हारे के सहारे पर सभी भक्त झूमने को मजबूर हो गए।

श्री श्याम सेवक परिवार के सदस्यों ने आयोजन की व्यवस्थाएं संभाली। इनमें मुख्य रूप से अनिल मित्तल, अरुण मित्तल, विशाल गोयल, विपिन बंसल, रजत अग्रवाल, प्रबल गोयल, अतुल साथोलिया, अनूप गोयल, गौरव बंसल, पंकज अग्रवाल आदि मौजूद रहे। आरती कर प्रसाद वितरित किया गया।

chat bot
आपका साथी