लखनऊ एक्सप्रेस वे पर न होगी कॉल ड्रॉप

जागरण संवाददाता, आगरा: जल्द ही शुरू होने वाले आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर सफर में कॉल ड्रॉप की समस्या

By Edited By: Publish:Sat, 22 Oct 2016 07:39 PM (IST) Updated:Sat, 22 Oct 2016 07:39 PM (IST)
लखनऊ एक्सप्रेस वे पर न होगी कॉल ड्रॉप

जागरण संवाददाता, आगरा: जल्द ही शुरू होने वाले आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर सफर में कॉल ड्रॉप की समस्या नहीं होगी। ऐसा न हो, इसके लिए एक्सप्रेस वे पर एडवांस ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (एटीएमएस) स्थापित होगा। तीन नवंबर को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव खुद एक्सप्रेस वे पर सफर करेंगे।

ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे को इस तरीके से डिजायन किया गया है कि इस पर फाइटर प्लेन उतर सकते हैं। इस रोड पर दो टोल प्लाजा होंगे। एक्सप्रेस वे पर कॉल ड्रॉपिंग की समस्या को खत्म करने के लिए इस पर एक निश्चित दूरी पर मोबाइल रेडियो स्टेशन स्थापित किए जाएंगे। इससे नेटवर्क साथ नहीं छोड़ेगा और आवाज भी साफ रहेगी। पिछले दिनों लखनऊ में उच्चस्तरीय बैठक हुई, जिसमें एटीएमएस पर मंथन हुआ। उप्र एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) के अधिकारियों ने एटीएमएस की खासियत की जानकारी दी। यह प्रदेश का यह पहला एक्सप्रेस वे होगा, जहां मोबाइल का नेटवर्क साथ नहीं छोड़ेगा। सीसीटीवी कैमरों से एक्सप्रेस वे की निगरानी की जाएगी। इसके लिए जगह-जगह बूथ बनेंगे।

इससे एक्सप्रेस वे की सुरक्षा भी मजबूत होगी, साथ ही एक्सप्रेस वे ट्रैफिक के मूवमेंट पर नजर रखी जा सकेगी। दुर्घटना होने पर घायलों की मदद के लिए तुरंत टीमें पहुंच सकेंगी। एटीएमएस में पब्लिक टेलीफोन बूथ सहित अन्य सुविधाएं भी होंगी। इसकी प्रक्रिया पूरी हो गई है। जल्द ही टेंडर होने जा रहे हैं। नए साल से एटीएमएस को लगाने का कार्य शुरू हो जाएगा। वहीं, तीन नवंबर को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव एक्सप्रेस वे पर सफर करेंगे।

गंदगी फैलाई तो होगी कार्रवाई

ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे को साफ-सुथरा रखने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। अगर वाहन चालक या कोई सवारी एक्सप्रेस वे पर गंदगी फैलाती है, तो उस पर कार्रवाई की जाएगी।

-----

----

- एटीएमएस से एक्सप्रेस वे की निगरानी की जाएगी। सफर में कॉल ड्रॉप नहीं होगी। तीन नवंबर को मुख्यमंत्री एक्सप्रेस वे पर सफर करेंगे।

नवनीत सहगल, मुख्य कार्यपालक अधिकारी, यूपीडा

------

chat bot
आपका साथी