प्रदेश में बिना फार्मेसिस्ट के डेढ़ लाख मेडिकल स्टोर

जागरण संवाददाता, आगरा: डॉक्टर मरीजों की जान बचाते हैं तो फार्मेसिस्ट दवाओं को बचाने का काम करते हैं।

By Edited By: Publish:Sat, 24 Sep 2016 09:53 PM (IST) Updated:Sat, 24 Sep 2016 09:53 PM (IST)
प्रदेश में बिना फार्मेसिस्ट के डेढ़ लाख मेडिकल स्टोर

जागरण संवाददाता, आगरा: डॉक्टर मरीजों की जान बचाते हैं तो फार्मेसिस्ट दवाओं को बचाने का काम करते हैं। रविवार को मनाए जाने वाले विश्व फार्मेसिस्ट दिवस के उपलब्ध में शनिवार को कार्यक्रम आयोजित किए गए। वहीं, फार्मेसी विभाग के छात्रों ने स्वास्थ्य जागरुकता रैली निकाली।

अंबेडकर विवि के फार्मेसी विभाग में कार्यक्रम आयोजित किए गए। डिप्लोमा फार्मेसिस्ट एसोसिएशन के विनोद सारस्वत ने बताया कि प्रदेश में 60 हजार फार्मेसिस्ट पंजीकृत हैं। जबकि, दो लाख मेडिकल स्टोर संचालित हैं। इस तरह डेढ़ लाख से अधिक मेडिकल स्टोर बिना फार्मेसिस्ट के चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि फार्मेसिस्ट दवाएं सही रहें, इसकी देखरेख करते हैं। इस दौरान फार्मेसी विभागाध्यक्ष प्रो. ब्रजेश तिवारी, नीरज कठेरिया, चंद्र मोहन, शिवम कुमार, वंशिका आदि मौजूद रहे।

उधर, रविवार को एसएन के फार्मेसी विभाग द्वारा नर्सिग कॉलेज में फार्मेसिस्ट दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी