नकली कार्डेस टेबलेट बेचने पर मेडिकल स्टोर सील

जागरण संवाददाता, आगरा: हृदय रोग की नकली टेबलेट बेचने के मामले में औषधि विभाग की टीम ने गुरुवार किराव

By Edited By: Publish:Fri, 19 Feb 2016 01:31 AM (IST) Updated:Fri, 19 Feb 2016 01:31 AM (IST)
नकली कार्डेस टेबलेट बेचने पर मेडिकल स्टोर सील

जागरण संवाददाता, आगरा: हृदय रोग की नकली टेबलेट बेचने के मामले में औषधि विभाग की टीम ने गुरुवार किरावली का जगदीश मेडिकल स्टोर सील कर दिया।

सहायक औषधि आयुक्त पीके मोदी ने बताया कि जून 2015 में औषधि विभाग की टीम ने किरावली के जगदीश मेडिकल स्टोर से हृदय रोग में दी जाने वाली टेबलेट कार्डेस 2.5 के सैंपिल लिए थे। जांच में दवा नकली पाई गई। स्टोर संचालक जगदीश प्रसाद दवा का बिल भी नहीं दिखा पाएं हैं। ड्रग एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए मेडिकल स्टोर को सील कर दिया गया है। ये दवा कहां से खरीद थी इसकी पड़ताल की जा रही है। कार्रवाई के दौरान औषधि निरीक्षक रमेश चंद्र आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी