दो माह में बिना टिकट पकड़े गए 11605 यात्री

कंफर्म टिकट नहीं मिलने पर बिना टिकट ही कर रहे सफर शिकायत मिलने के बाद रेलवे ने चलाया विशेष चेकिग अभियान

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Mar 2021 07:00 PM (IST) Updated:Wed, 03 Mar 2021 07:00 PM (IST)
दो माह में बिना टिकट पकड़े गए 11605 यात्री
दो माह में बिना टिकट पकड़े गए 11605 यात्री

आगरा, जागरण संवाददाता। कोरोना संक्रमण की स्थिति नियंत्रित होने के बाद अब ट्रेनों में यात्रियों की संख्या बढ़ने लगी है। यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने भी 70 फीसद से ज्यादा यात्री ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया है। मगर, अभी ट्रेनों में केवल कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को ही सफर की अनुमति है। ऐसे में टिकट कंफर्म न होने पर बिना टिकट सफर करने वालों की संख्या भी बढ़ रही है। रेलवे ने पिछले दो माह में मंडल में 11,605 यात्रियों को बिना टिकट पकड़ा है। इनसे 68 लाख रुपये जुर्माना वसूला गया।

रेलवे ने अनलाक में पिछले साल एक जून से संचालित की गई ट्रेनों में कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को ही सफर की अनुमति दी है। ऐसे में टीटीई द्वारा स्टेशन के गेट पर कंफर्म टिकट देखने के बाद ही यात्रियों को प्रवेश दिया जाता है। इसके बाद भी अब ट्रेनों में बिना टिकट यात्रा करने वाले सवार हो रहे हैं। रेलवे अधिकारियों को शिकायत मिल रही थी कि मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों में बिना टिकट यात्री सफर कर रहे हैं। इसको देखते हुए आगरा रेल मंडल में विशेष चेकिग अभियान चलाया गया। इसमें बड़ी संख्या में बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्री पकड़ में आए। जनवरी में 5468 यात्री बिना टिकट पकड़े गए। इनसे 33 लाख रुपये जुर्माना वसूला गया। वहीं फरवरी में 6137 यात्री बिना टिकट पकडे़ गए। इनसे 35 लाख रुपये जुर्माना वसूला गया। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आशुतोष सिंह ने बताया कि ट्रेनों में बिना टिकट लोगों के यात्रा करने की सूचना मिल रही थी, इसको लेकर चेकिग अभियान चलाया गया। अब अनारक्षित ट्रेनों का संचालन भी शुरू हो गया है, ऐसे में चेकिग अभियान को और तेज किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी