अब पांच पर टिकी कॉलेजों की निगाहें

By Edited By: Publish:Sat, 26 Jul 2014 10:50 PM (IST) Updated:Sat, 26 Jul 2014 10:50 PM (IST)
अब पांच पर टिकी कॉलेजों की निगाहें

जागरण संवाददाता, आगरा: उत्तर प्रदेश प्राविधिक विश्वविद्यालय (यूपीटीयू) से संबद्ध इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट कॉलेजों की निगाह अब फाइनल काउंसिलिंग पर टिकी हुई है। कॉलेजों को उम्मीद है कि फाइनल काउंसिलिंग में 15 से 20 फीसद तक सीटें भर जाएंगी। वहीं, एक अगस्त से शुरू होना वाला सत्र अब अगस्त के तीसरे सप्ताह से शुरू होगा।

यूपीटीयू के अधिकांश कॉलेजों में बीटेक और एमबीए की सीटें नहीं भरी हैं। आगरा सहित कई अन्य जिलों के ऐसे भी कॉलेज हैं, जिनमें बीटेक की अभी सिर्फ 20 फीसद और एमबीए की 15 फीसद सीटें ही भरी हैं। ऐसे कॉलेजों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। जबकि जिन कॉलेजों में 50 फीसद के आसपास सीटें भर चुकी हैं, उन्हें यूपीटीयू ने एक और काउंसिलिंग के आदेश दिए हैं। फाइनल काउंसिलिंग 5 व 6 अगस्त को होगी। शहर के पांच सेंटरों पर छात्र-छात्राएं शैक्षिक दस्तावेजों की जांच करा सकते हैं। यूपीटीयू के एक अधिकारी ने बताया कि 9 व 10 अगस्त को छात्र-छात्राएं को ऑन लाइन च्वाइस लॉकिंग का मौका मिलेगा। 13 अगस्त को रिजल्ट घोषित होगा। फिर 15 अगस्त तक 15 हजार रुपये का ड्राफ्ट जमा करना होगा। उधर, यूपीटीयू ने एक अगस्त से नया सत्र शुरू होने की घोषणा की थी, अब शैक्षिक कैलेंडर में बदलाव की तैयारी चल रही है। अगस्त के तीसरे सप्ताह से सत्र शुरू होगा।

chat bot
आपका साथी