समय से पूरा नहीं हो पाएगा बोर्ड का मूल्यांकन

By Edited By: Publish:Mon, 21 Apr 2014 10:41 PM (IST) Updated:Mon, 21 Apr 2014 10:41 PM (IST)
समय से पूरा नहीं हो पाएगा बोर्ड का मूल्यांकन

जागरण संवाददाता, आगरा: यूपी बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन निर्धारित समय से पूरा नहीं हो पाएगा। चुनाव ड्यूटी के चलते तीन दिन काम प्रभावित रहेगा। अब मूल्यांकन में तेजी लाने के लिए केंद्र प्रभारी हाथ पैर मार रहे हैं।

यूपी बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 11 अप्रैल को शुरू हुआ था। 26 अप्रैल तक मूल्यांकन कार्य समाप्त करना था। मगर, चुनाव ड्यूटी और परीक्षकों की कमी ने मूल्यांकन कार्य लटका दिया है। स्थिति यह है कि पांच दिन और बचे हैं, करीब ढाई लाख उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शेष है। इन पांच दिनों में तीन दिन शिक्षक चुनाव ड्यूटी में रहेंगे। ऐसे में दो दिन में ढाई लाख उत्तर पुस्तिका जांचना नामुमकिन ही है। विभाग की मानें, तो चुनाव ड्यूटी के चलते एक-दो दिन की ढील मिल सकती है। ऐसे में अब मूल्यांकन केंद्र प्रभारियों पर काम समाप्त कराने का दबाव है।

---------

साकेत सबसे तेज

मूल्यांकन कार्य में साकेत इंटर कॉलेज सबसे तेज चल रहा है। यहां पर दो लाख से ज्यादा उत्तर पुस्तिका जांची जा चुकी है। इसके बाद राजकीय इंटर कॉलेज ने डेढ़ लाख कॉपियां जांच दी हैं। सबसे पीछे एमडी जैन इंटर कॉलेज है। यहां अभी तक 92 हजार उत्तर पुस्तिकाएं ही चेक हो सकी हैं।

chat bot
आपका साथी