भारत में आइफोन 6 की बिक्री शुरू, कीमत 56,000 रुपये

विक्रेताओं ने ई-कामर्स साइट पर 56,000 रुपये में प्रीमियम स्मार्टफोन आइफोन 6 की बिक्री भारत में शुरू कर दी है जबकि कंपनी की ओर से यहां के लिए इसके लांचिंग की तारीख अभी घोषित होनी बाकी है।

By Edited By: Publish:Fri, 03 Oct 2014 01:03 PM (IST) Updated:Fri, 03 Oct 2014 01:03 PM (IST)
भारत में आइफोन 6 की बिक्री शुरू, कीमत 56,000 रुपये

नई दिल्ली। विक्रेताओं ने ई-कामर्स साइट पर 56,000 रुपये में प्रीमियम स्मार्टफोन आइफोन 6 की बिक्री भारत में शुरू कर दी है जबकि कंपनी की ओर से यहां के लिए इसके लांचिंग की तारीख अभी घोषित होनी बाकी है।

इबे पर एक विक्रेता 55,954 रुपये में आइफोन 6 को बेच रहा है साथ ही बिना शिपिंग की कीमत के व 8 अक्टूबर को डिलीवरी का वादा भी कर रहा। वहीं शॉपक्लूज.कॉम पर दूसरा विक्रेता आइफोन 6- 16 जीबी 8 4.7 इंच स्क्रीन के लिए 59, 999 रुपये बता रहा। इसके साथ ही यह साइट 8 अक्टूबर तक डिलीवरी के साथ ही शिपिंग के लिए 149 रुपये की कीमत दिखा रही है।

एपल ने 9 सितंबर को इस डिवाइस से पर्दा हटाया था और रिपोर्ट के मुताबिक मध्य अक्टूबर या नवंबर माह के आरंभ में यह डिवाइस भारत आने वाला है।

अमेजन वेबसाइट पर अमेरिका के लिए आइफोन 6 की शिपिंग कीमत समेत 750 डॉलर दिखा रहा जो करीब 46,000 रुपये के बराबर है।

इबे पर तो आइफोन 6 प्लस के लिए भी प्रीबुकिंग शुरू कर दी गयी है। 5.5 इंच के स्क्रीन वाले इस डिवाइस की कीमत 77,000 रुपये है।

आइफोन 6 और आइफोन 6 प्लस में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा व 1.2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। दोनों ही फोन में 2जी, 3जी व 4 जी नेटवर्क का सपोर्ट है। ये तीन वर्जन- 16 जीबी, 64 जीबी व 128 जीबी में उपलब्ध है।

मोटाई की बात करें तो आइफोन 5 एस- 7.6 मिमी का है पर छठे जेनरेशन का डिवाइस आइफोन 6 6.9 मिमी और आइफोन 6 प्लस 7.1 मिमी का है।

पढ़ें: डुअल सिम, डुअल कैमरा और डुअल स्क्रीन..!

पढ़ें: 10 अक्टूबर को भारत आएगा सैमसंग गैलेक्सी नोट 4

chat bot
आपका साथी