योटाफोन की कीमत में कटौती, अब मिलेगा 8,999 रुपये में

भारतीय बाजार में डुअल डिस्‍प्‍ले वाले योटाफोन की कीमत फिर से कम कर दी गयी है। इस कटोती के बाद डिवाइस की कीमत 8,999 रुपये कर दी गयी है। यह स्‍मार्टफोन वर्ष 2014 के अक्‍टूबर माह में 23,499 रुपये की कीमत पर लांच हुआ था।

By Monika minalEdited By: Publish:Mon, 30 Mar 2015 09:43 AM (IST) Updated:Mon, 30 Mar 2015 10:08 AM (IST)
योटाफोन की कीमत में कटौती, अब मिलेगा 8,999 रुपये में

नई दिल्ली। भारतीय बाजार में डुअल डिस्प्ले वाले योटाफोन की कीमत फिर से कम कर दी गयी है। इस कटोती के बाद डिवाइस की कीमत 8,999 रुपये कर दी गयी है। यह स्मार्टफोन वर्ष 2014 के अक्टूबर माह में 23,499 रुपये की कीमत पर लांच हुआ था।

लांचिंग के बाद इसमें पहली बार कीमत में कटौती कर इसे 17,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया था इसके बाद दूसरी कटौती में इसकी कीमत 12,999 रुपये हो गयी इसका मतलब फ्लिपकार्ट पर लांचिंग के बाद कुल मिलाकर इसमें 14,500 रुपये की कमी हो गयी।

इसका सक्सेसर योटाफोन2 यूरोप के कई देशों व खाड़ी देशों के में आ चुका है। हालांकि इसके भारत आने संबंधित फिलहाल कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।

योटाफोन में 4.3इंच एलसीडी डिस्प्ले, 4.3 इंच इपीओ रियर स्क्रीन, एंड्रायड 4.2.2 जेली बीन, 1.7 जीएचजेड डुअलकोर क्वालकॉम स्नैपड्रगन प्रोसेसर, 2 जीबी रैम और 32 जीबी की इंटरनल मेमोरी है। इसके अलावा इसमें एलइडी फ्लैश के साथ 13 एमपी का रियर कैमरा, 1 एमपी का फ्रंट कैमरा और 1800एमएएच की बैटरी है।

पढ़ें: लांच हुआ सेल्कन मिलेनिया क्यू 450

chat bot
आपका साथी