Move to Jagran APP

6,000mAh की बैटरी और 50MP कैमरा के साथ लॉन्च हुआ Vivo का ये खास फोन, यहां जानें जरूरी डिटेल

वीवो ने अपने कस्टमर्स के लिए एक नया फोन लॉन्च किया है। Vivo Y38 5G को ताइवन में पेश किया गया है। फीचर्स की बात करें तो इसमें 6000mAh की बैटरी मिलती है। जानकारी मिली है कि ये डिवाइस Vivo Y200i 5G के समान ही दिखता है। इसे सिगंल कॉन्फिगरेशन और दो कलर ऑप्शन में पेश किया गया हैं। आइये इसके बारे में जानते हैं।

By Ankita Pandey Edited By: Ankita Pandey Published: Thu, 02 May 2024 12:13 PM (IST)Updated: Thu, 02 May 2024 12:13 PM (IST)
6,000mAh की बैटरी और 50MP कैमरा के साथ लॉन्च हुआ Vivo का ये खास फोन

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। जानी-मानी स्मार्टफोन कंपनी Vivo अपने कस्टमर्स के लिए ताइवान में एक नए फोन को लॉन्च किया है। हम Vivo Y38 5G की बात कर रहे हैं, जिसे आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। हालांकि अभी तक कंपनी ने इसकी कीमत और उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

loksabha election banner

Vivo Y200i 5G को चीन में पहले ही लॉन्च किया गया है, जिसके फीचर्स Vivo Y38 5G से मेल खाते हैं। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं। आइये इसके बारे में जानते हैं।

Vivo Y38 5G के स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले- Vivo Y38 5G में 6.68-इंच IPS LCD पैनल मिलता है, जिसमें 1612 x 720 पिक्सल का HD+ रिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 1000 nits तक की पीक ब्राइटनेस मिलती है।

प्रोससेर- Y38 में स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 चिपसेट मिलता है, जिसमें 8GB LPDDR4x रैम और 256GB UFS 2.2 इंटरनल स्टोरेज मिलता है।

कैमरा- इस फोन में आपको डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 2MP का कैमरा और एक रिंग एलईडी फ्लैश मिलता है। इसके अलावा इस फोन में 8MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।

बैटरी- Vivo Y38 5G में 44W फास्ट चार्जिंग के साथ 6,000mAh की बैटरी है।

यह भी पढ़ें - अप्रैल 2024 तक Google, Apple और Amazon जैसी बड़ी कंपनियों ने निकाले 70000 से अधिक कर्मचारी

Vivo Y38 5G की कीमत

आपको बता दें कि Vivo Y38 5G सिंगल 8GB+256GB कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध होगा, फिलहाल इसकी कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं है। इस डिवाइस को पैसिफिक ब्लू और डार्क ग्रीन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।

यह भी पढ़ें - 5500mAh बैटरी और 50MP सेल्फी कैमरा वाले Vivo V30e 5G की लॉन्चिंग आज, इन खूबियों के साथ करेगा फोन एंट्री


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.