Xiaomi आज लॉन्च करेगा नया बिजनेस, अब गांवों में भी खुलेंगे Mi Store

कंपनी के मुताबिक शाओमी रूरल रिटेल यानी ग्रामीण रिटेल को बढ़ावा देने के लिए नया बिजनेस ओपन करने वाला है

By Harshit HarshEdited By: Publish:Tue, 20 Nov 2018 10:56 AM (IST) Updated:Tue, 20 Nov 2018 01:15 PM (IST)
Xiaomi आज लॉन्च करेगा नया बिजनेस, अब गांवों में भी खुलेंगे Mi Store
Xiaomi आज लॉन्च करेगा नया बिजनेस, अब गांवों में भी खुलेंगे Mi Store

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi आज भारत में नया बिजनेस ओपन करने जा रहा है। इस बात की जानकारी शाओमी इंडिया के कंट्री हेड मनु कुमार जैन ने एक ट्विट के जरिए दी है। कंपनी के मुताबिक शाओमी रूरल रिटेल यानी ग्रामीण रिटेल को बढ़ावा देने के लिए नया बिजनेस ओपन करने वाला है। मनु कुमार जैन ने सोमवार (19 नवंबर) को अपने ट्विट में लिखा, "हम नए बिजनेस को लेकर काफी उत्साहित हैं, हम इसके बारे में कल यानी 20 नवंबर को घोषणा करेंगे।"

उन्होंने आगे जोर देते हुए कहा, नया बिजनेस भारतीय ग्रामीण रिटेल को हमेशा के लिए बदल देगा। ऑनलाइन के अलावा शाओमी तेजी से ऑफलाइन बाजार में भी अपनी उपस्तिथि तेजी से बढ़ा रहा है। इसी साल सितंबर में कंपनी ने अपना पहला ऑफलाइन रिटेल Mi Home एक्सपीरियंस Store बैंगलुरू में ओपन किया था। Mi Home एक्सपीरियंस Store के लॉन्च के मौके पर मनु कुमार जैन ने कहा था, "Mi Home एक्सपीरियंस स्टोर के जरिए शाओमी अपने ज्यादा से ज्यादा इंटरनेशनल प्रोडक्ट्स को भारत में पहुंचाएगा।" अपने ऑफलाइन स्टोर के नेटवर्क को सुदृढ़ करने के लिए शाओमी ने 100 Mi Home स्टोर ओपन किया है।

अपने सस्ते स्मार्टफोन के लिए भारतीय यूजर्स के दिलों में जगह बनाने वाली शाओमी ने इस साल 11.7 मिलियन यूनिट्स शिप किए हैं और तीन लगातार तिमाही से देश की टॉप ब्रांड बनी हुई है। शाओमी का भारतीय बाजार में 27.3 फीसद शेयर है। जबकि, दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग दूसरे पायदान पर काबिज है। इस साल कंपनी ने रेडमी सीरीज के तीन बजट रेंज फोन Redmi 6A, Redmi 6 और Redmi 6 प्रो लॉन्च किया है। पिछले साल Redmi 5 और Redmi 5A को यूजर्स ने काफी पसंद किया है।

यह भी पढ़ें:

Vodafone के इन प्रीपेड प्लान्स पर मिल रहा है 100 फीसद का कैशबैक

Flipkart Mobiles Bonanza: नोकिया, सैमसंग समेत कई स्मार्टफोन्स पर मिल रही है बेस्ट डील

Xiaomi Redmi Note 6 Pro 23 नवंबर को होगा लॉन्च, क्या Realme 2 Pro को मिलेगी चुनौती?

chat bot
आपका साथी