Redmi K20 Pro और Mi A3 अब तक के सबसे कम कीमत में उपलब्ध

Xiaomi India के ग्लोबल वाइस प्रेसिडेंट मनु कुमार जैन ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इन दोनों स्मार्टफोन्स की नई कीमत की घोषणा की है।

By Harshit HarshEdited By: Publish:Thu, 23 Jan 2020 07:47 PM (IST) Updated:Fri, 24 Jan 2020 11:33 AM (IST)
Redmi K20 Pro और Mi A3 अब तक के सबसे कम कीमत में उपलब्ध
Redmi K20 Pro और Mi A3 अब तक के सबसे कम कीमत में उपलब्ध

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Xiaomi ने एक बार फिर से अपने पहले प्रीमियम फ्लैगशिप स्मार्टफोन Redmi K20 Pro की कीमत में कटौती की है। इस स्मार्टफोन की कीमत में पिछले महीने भी कटौती की गई थी। इस स्मार्टफोन के अलावा कंपनी के स्टॉक एंड्रॉइड पर आधारित स्मार्टफोन Mi A3 की नई कीमत की भी घोषणा की गई है। Redmi K20 Pro को अब Rs 24,999 की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है। वहीं, Mi A3 को Rs 11,999 की कीमत में खरीदा जा सकता है। Xiaomi India के ग्लोबल वाइस प्रेसिडेंट मनु कुमार जैन ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इन दोनों स्मार्टफोन्स की नई कीमत की घोषणा की है। Redmi K20 को भी Rs 19,999 की कीमत में खरीदा जा सकता है।

Mi Fans! #RedmiK20Pro - India's No. 1 Premium Smartphone is now available at a mind-blowing new price!🤩

🥊 Qualcomm Snapdragon 855

🥊 48MP AI Triple Rear Camera

🥊 Stunning Aura Prime design!

Get the #FlagshipKillers #RedmiK20Pro & #RedmiK20 starting at just ₹19,999 today! pic.twitter.com/wRm9BgpEC6

— Manu Kumar Jain (@manukumarjain) January 23, 2020

Redmi K20 Pro की कीमत की बात करें इसके बेस 6GB RAM + 64GB वेरिएंट को Rs 24,999 की कीमत में खरीदा जा सकता है। वहीं, इसके हाई एंड 8GB RAM + 256GB मॉडल को Rs 27,999 की कीमत में खरीदा जा सकता है। पहले इसके बेस वेरिएंट की कीमत Rs 25,999 और हाई एंड मॉडल की कीमत Rs 28,999 थी। इसके अलावा Redmi K20 के 6GB RAM + 64GB मॉडल को Rs 19,999 की कीमत में खरीदा जा सकता है।Redmi K20 Pro के फीचर्स का बात करे तो इसमें 6.39 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। फोन MIUI 11 पर आधारित एंड्रॉइड 9 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है।

Mi fans, your favourite #AndroidOne phone with #48MP Triple Camera now available at a new price: 1⃣1⃣,9⃣9⃣9⃣

Get yours from https://t.co/lzFXOcGyGQ" rel="nofollow, @amazonIN, @Flipkart and retail stores.

I personally love the AMOLED screen on #MiA3. What's your favourite feature?#Xiaomi ❤️ pic.twitter.com/1eGsf7MZS2— Manu Kumar Jain (@manukumarjain) January 23, 2020

फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट सिस्टम ऑन चिप प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। कैमरे फीचर्स की बात करें तो इसके बैक में 48 मेगापिकसल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके अलावा फोन में 13 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और 13 मेगापिक्सल का वाइड एंगल सेंसर दिया गया है। फोन में सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। सिक्युरिटी फीचर की बात करें तो इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन 27W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। 

chat bot
आपका साथी