Xiaomi Redmi 4A स्मार्टफोन आज दोपहर 12 बजे से सेल लिए उपलब्ध, कीमत सिर्फ 5999 रुपये

आज दोपहर 12 बजे से शाओमी रेडमी 4A स्मार्टफ़ोन को आप अमेज़न इंडिया के साथ शाओमी की आधिकारिक वेबसाइट मी.कॉम से ख़रीद सकते है।

By Sakshi PandyaEdited By: Publish:Thu, 06 Apr 2017 11:46 AM (IST) Updated:Thu, 06 Apr 2017 12:07 PM (IST)
Xiaomi Redmi 4A स्मार्टफोन आज दोपहर 12 बजे से सेल लिए उपलब्ध, कीमत सिर्फ 5999 रुपये
Xiaomi Redmi 4A स्मार्टफोन आज दोपहर 12 बजे से सेल लिए उपलब्ध, कीमत सिर्फ 5999 रुपये

नई दिल्ली। शाओमी द्वारा पिछले महीने लॉन्च किया गया शाओमी रेडमी 4A स्मार्टफोन आज गुरुवार (6 अप्रैल) सेल के लिए उपलब्ध कराया गया है। शाओमी रेडमी 4A स्मार्टफोन आज अमेज़न इंडिया पर 12 बजे सेल के लिए उपलब्ध होगा। इसके अलावा कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट Mi.com पर भी बिकेगा। बता दें कि यह इस स्मार्टफोन की तीसरी सेल है। पहली सेल के बाद शाओमी के दावे के अनुसार अमेज़न इंडिया और Mi.com पर 4 मिनट के अंदर रेडमी 4A के 2,50,000 से ज्यादा यूनिट बिके थे।

शाओमी रेडमी 4ए में क्या है खास?

शाओमी रेडमी 4A की कीमत 5,999 रुपये है और भारत में यह ग्रे, गोल्ड व रोज़ गोल्ड कलर में उपलब्ध है। रेडमी 4A में 5 इंच का एचडी डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 720x1280 पिक्सल है। इसमें 1.4ghz क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 425 प्रोससर के साथ ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 308 GPU दिया गया है। इसके साथ ही फोन में 2 GB की रैम दी गई है। इसके अलावा फोन में 16 GB इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 GB तक बढ़ाया जा सकता हैं।

कैमरा:

फोन के कैमरे की बात करें तो रेडमी 4A में PDAF, 5 लेंस-सिस्टम और अपर्चर f/2.2 के साथ 13MP का रियर कैमरा है। सेल्फी के लिए अपर्चर f/2.2 के साथ 5MP फ्रंट कैमरा है। कनेक्टिविटी की बात करें तो 4जी LTE के अलावा इस फोन में वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, जीपीएस, ए-जीपीएस और ब्लूटूथ 4.1 जैसे फ़ीचर हैं। रेडमी 4A में एक्सेलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप, इंफ्रारेड और प्रॉक्सिमिटी सेंसर है। फोन का डाइमेंशन 139.5x70.4x8.5 मिलीमीटर और वज़न 131.5 ग्राम है। इस स्मार्टफोन में 3120mAh की बैटरी है।

यह भी पढ़ें,

Xiaomi Mi 6 स्मार्टफोन अप्रैल में होगा पेश, 30MP कैमरा से हो सकता है लैस

शाओमी रेडमी नोट 4 और नोट 4ए आज बिकेगा महज 1 रुपये में

इन टॉप 5 स्मार्टफोन्स में है 6 जीबी रैम के साथ Long बैटरी Life, जानें विस्तार से

chat bot
आपका साथी