मंगलवार को भारत आएगा रेडमी 1एस स्मार्टफोन, कीमत करेगी आपको हैरान

एमआई 3 से मिली बेहतरीन सफलता के बाद अब चीनी कंपनी जियाओमी द्वारा जल्द ही एक और स्मार्टफोन भारतीय बाजार में उतारा जाएगा। कंपनी से मिली सूचना के अनुसार जियाओमी के 'रेडमी 1एस' को मंगलवार यानि कि 26 अगस्त, 2014 को लांच किया जाएगा।

By Edited By: Publish:Mon, 25 Aug 2014 12:14 PM (IST) Updated:Mon, 25 Aug 2014 12:14 PM (IST)
मंगलवार को भारत आएगा रेडमी 1एस स्मार्टफोन, कीमत करेगी आपको हैरान

नई दिल्ली। एमआई 3 से मिली बेहतरीन सफलता के बाद अब चीनी कंपनी जियाओमी द्वारा जल्द ही एक और स्मार्टफोन भारतीय बाजार में उतारा जाएगा। कंपनी से मिली सूचना के अनुसार जियाओमी के 'रेडमी 1एस' को मंगलवार यानि कि 26 अगस्त, 2014 को लांच किया जाएगा।

जियाओमी रेडमी 1एस स्मार्टफोन एक डुअल सिम मोबाइल है जिसमें 4.7 इंच का आईपीएस-एलसीडी डिस्प्ले मौजूद है जो आपको 720X1280 पिक्सल का रेजोल्यूशन प्रदान करता है। कंपनी द्वारा स्मार्टफोन के डिस्प्ले को सुरक्षा देने के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 2 प्रोटेक्शन लगाया गया है।

प्रोसेसर की बात करें तो स्मार्टफोन में 1.6 गीगा हर्ट्ज क्वाड-कोर स्नैपड्रेगन 400 एसओसी प्रोसेसर व एड्रेनो 305 जीपीयू लगाया गया है। इसके अलावा स्मार्टफोन में 1जीबी रैम, एंड्रायड 4.3 जेली बीन व 8जीबी की इंटरनल मेमोरी मौजूद है।

रेडमी 1एस में फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का ऑटो फोकस रियर कैमरा व 1.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। स्मार्टफोन का वजन 158 ग्राम बताया गया है व इसमें 2400 एमएएच की बैटरी लगी है। जियाओमी का रेडमी 1एस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी की भी सभी सुविधाओं से लैस है।

स्मार्टफोन की विशेषताओं पर गौर किया जाए तो रेडमी 1एस में प्रोसेसर के अलावा कोई खास फीचर नहीं है लेकिन कहा जा रहा है कि इस स्मार्टफोन पर भी जियाओमी कंपनी की कम कीमत में ढेर सारे फीचर्स देने वाली तरकीब आजमाई जा सकती है।

कंपनी द्वारा जियाओमी एमआई 3 को लांच करते समय रेडमी 1एस स्मार्टफोन की कीमत की बात की गई थी जो कि 6,999 रुपये बताई गई थी। यदि इसी कीमत पर स्मार्टफोन को लांच किया गया तो यह आशा है कि एमआई 3 की तरह ही रेडमी 1एस भी तेजी से भारत में बिक सकता है।

पढ़ें: पल भर में बिक गए एमआइ 3 के 20,000 हैंडसेट अगली सेल 26 को

पढ़ें: बेहतरीन प्रोसेसर के साथ आया जियाओमी का 'एमआइ4' स्मार्टफोन

chat bot
आपका साथी