शाओमी मी मैक्स 2 स्मार्टफोन 5000 एमएएच बैटरी और बड़े डिस्प्ले के साथ 25 मई को हो सकता है लॉन्च

वेबसाइट के मुताबिक, इस फोन में 6 इंच से ज्यादा का डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही यह 5000 एमएएच से लैस होगा

By Shilpa SrivastavaEdited By: Publish:Fri, 19 May 2017 01:49 PM (IST) Updated:Fri, 19 May 2017 05:23 PM (IST)
शाओमी मी मैक्स 2 स्मार्टफोन 5000 एमएएच बैटरी और बड़े डिस्प्ले के साथ 25 मई को हो सकता है लॉन्च
शाओमी मी मैक्स 2 स्मार्टफोन 5000 एमएएच बैटरी और बड़े डिस्प्ले के साथ 25 मई को हो सकता है लॉन्च

नई दिल्ली (जेएनएन)। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी Mi Max 2 हैंडसेट को 25 मई को लॉन्च कर सकती है। कंपनी ने एक वेबसाइट लॉन्च की है जिसमें बताया गया है कि यह फोन अगले हफ्ते लॉन्च किया जाएगा। वेबसाइट के मुताबिक, इस फोन में 6 इंच से ज्यादा का डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही यह 5000 एमएएच से लैस होगा। हाल ही में आई रिपोर्ट्स की मानें तो इस फोन को बिक्री के लिए पहले चीन में उपलब्ध कराया जाएगा। फोन के टीजर को कंपनी ने Weibo पर भी जारी किया है।

क्या हो सकते हैं फीचर्स?

यह फोन दो वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है। पहला वेरिएंट स्नैपड्रैगन 626 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस होगा जिसकी कीमत 1499 चीनी युआन यानि करीब 14,000 रुपये है। वहीं, दूसरा वेरिएंट 660 प्रोसेसर और 6 जीबी रैम से लैस होगा जिसकी कीमत 1699 चीनी युआन यानि करीब 15,900 रुपये है। लीक्स के आधार पर इसमें 6.44 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें Sony IMX378 सेंसर से लैस 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया जा सकता है। वहीं, 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया जा सकता है। खबरों की मानें तो इस फोन का 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट भी लॉन्च किया जा सकता है।

कुछ लीक तस्वीरों के मुताबिक, इस फोन में Mi MaX 2 मेटल बॉडी से बना होगा। साथ ही इसमें ड्यूल स्पीकर ग्रिल्स होंगे। कनेक्टिविटी के लिए इसमें यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया जाएगा। पिछले साल शाओमी ने चीन में महज 2 महीने के अंदर ही Mi Max की 1.5 मिलियन यूनिट्स शिप की थी।

यह भी पढ़ें:

सैमसंग जेड4 स्मार्टफोन आज भारत में ऑफलाइन स्टोर पर बिक्री के लिए होगा उपलब्ध

4जी फीचर फोन से लेकर स्मार्ट कार तक जियो इन 5 प्रोडक्ट्स को इस साल कर सकती है लॉन्च

वोडाफोन लाया छप्परफाड़ ऑफर, प्रीपेड और पोस्टपेड यूजर्स को मिलेगा 45 जीबी 4जी डाटा

chat bot
आपका साथी