ई कॉमर्स साइट्स पर स्मार्टफोन्स पर मिल रहे Big ऑफर्स, पाएं 100 फीसद कैशबैक

इन स्मार्टफोन्स की बिक्री ई-कॉमर्स वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Publish:Thu, 03 Aug 2017 10:36 AM (IST) Updated:Thu, 03 Aug 2017 10:36 AM (IST)
ई कॉमर्स साइट्स पर स्मार्टफोन्स पर मिल रहे Big ऑफर्स, पाएं 100 फीसद कैशबैक
ई कॉमर्स साइट्स पर स्मार्टफोन्स पर मिल रहे Big ऑफर्स, पाएं 100 फीसद कैशबैक

नई दिल्ली (जेएनएन)। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी के दो हैंडसेट आज बिक्री के लिए उपलब्ध कराए जाएंगे। जहां एक तरफ Mi Max 2 को ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जाएगा। इसकी बिक्री सुबह 10 बजे से शुरु हो गई है। इसकी लॉन्चिंग के बाद से यह तीसरी बार सेल के लिए पेश किया गया है। वहीं, Redmi 4A को दोपहर 12 बजे से ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया पर उपलब्ध कराया जाएगा।

Xiaomi Mi Max 2:

इसकी कीमत 16,999 रुपये है। इस फोन पर 15,600 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। अगर ग्राहक पूरा एक्सचेंज ऑफर लेने में कामयाब हो जाते हैं तो उन्हें यह फोन मात्र 1,399 रुपये में मिल सकता है। अगर एक्सिस बैंक बज क्रेडिट कार्ड से फोन की पेमेंट की जाती है तो 5 फीसद का अतिरिक्त डिस्काउंट दिया जाएगा।

फीचर्स:

इसमें 6.44 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन की खासियत इसकी बैटरी है। इसमें क्विक चार्ज 3.0 के साथ 5300 एमएएच की बैटरी दी गई है। कंपनी ने दावा किया है कि यह फोन 1 घंटे में 68 फीसद तक चार्ज हो जाता है। साथ ही इसकी बैटरी 2 दिन तक चल सकती है। यह फोन 2 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जो पीडीएएफ और ड्यूल-एलईडी फ्लैश से लैस है। इसमें Sony IMX386 सेंसर और 1.25-माइक्रोन पिक्सल दिया गया है। इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Xiaomi Redmi 4A:

इसे गोल्ड, डार्क ग्रे और रोज गोल्ड कलर वेरिएंट में उपलब्ध कराया गया है। इस फोन की पेमेंट नेट बैंकिंग या कार्ड से करने पर 50 लकी विजेताओं को 100 फीसद का कैशबैक दिया जाएगा। इस फोन की कीमत 5,999 रुपये है।

फीचर्स:

इसमें 5 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 1.4 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 425 प्रोससर और 2 जीबी रैम से लैस है। इसमें 16 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता हैं। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 एमपी का रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही 5 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3120 एमएएच की बैटरी दी गई है।

यह भी पढ़ें:

वनप्लस और जेनफोन के नए स्मार्टफोन्स इस महीने होंगे मार्किट में लॉन्च, जानें क्या होगा खास

प्ले स्टोर एप्स में वायरस का खतरा, कर सकता है आपकी कॉल रिकॉर्ड

मालवेयर अटैक के बाद रूक गई MTNL ब्रॉडबैंड सर्विस, प्रभावित हुए 10000 यूजर्स
 

chat bot
आपका साथी