Xiaomi Mi A3 कई लेटेस्ट फीचर्स के साथ आज भारत में होगा लॉन्च, यहां देखें Live Stream

Xiaomi Mi A3 के अब तक लीक हुए फीचर्स की बात करें तो इसमें वाटरड्रॉप नॉच फीचर दिया जा सकता है। फोन के बैक में ट्रिपल रियर कैमरा दिया जा सकता है

By Harshit HarshEdited By: Publish:Wed, 21 Aug 2019 08:21 AM (IST) Updated:Wed, 21 Aug 2019 11:09 AM (IST)
Xiaomi Mi A3 कई लेटेस्ट फीचर्स के साथ आज भारत में होगा लॉन्च, यहां देखें Live Stream
Xiaomi Mi A3 कई लेटेस्ट फीचर्स के साथ आज भारत में होगा लॉन्च, यहां देखें Live Stream

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Xiaomi के एंड्रॉइड वन प्लेटफॉर्म वाले स्मार्टफोन Mi A3 को आज भारत में लॉन्च किया जाएगा। इस स्मार्टफोन के अब तक लीक हुए फीचर्स की बात करें तो इसमें वाटरड्रॉप नॉच फीचर दिया जा सकता है। फोन के बैक में ट्रिपल रियर कैमरा दिया जा सकता है, जिसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का दिया जा सकता है। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 चिपसेट प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जा सकता है। फोन में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया जा सकता है। इस स्मार्टफोन की लॉन्च Live Stream करने के लिए आप कंपनी के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल्स और YouTube चैनल पर जा सकते हैं। 

Mi A3 के संभावित फीचर्स

Xiaomi Mi A3 को पिछले महीने ही स्पेन में लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टफोन के संभावित फीचर्स की बात करें तो इसमें 6 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया जा सकता है जिसका रिजोल्यूशन 1,560 x 720 हो सकता है। फोन में U-शेप वाला वाटरड्रॉप नॉच दिया जा सकता है। फोन के प्रोसेसर की बात करें तो इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 चिपसेट प्रोसेसर दिया जा सकता है। फोन 4GB+128GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ लॉन्च किया जा सकता है। अपने पिछले सीरीज की तरह ही इस स्मार्टफोन को भी एंड्रॉइड वन प्लेटफॉर्म पर आधारित एंड्रॉइड 9 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लॉन्च किया जा सकता है।

Mi A3 के डाउनग्रेड मॉडल Mi A2 को खरीदने के लिए क्लिक करें यहां

फोन के कैमरे फीचर्स की बात करें तो इसके बैक में ट्रिपल रियर कैमरा सेट अप दिया जा सकता है। इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का एक और कैमरा दिया जा सकता है। फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4,030 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है। फोन में 18W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दी जा सकती है।

Mi A3 के डाउनग्रेड मॉडल Mi A2 को खरीदने के लिए क्लिक करें यहां

संभावित कीमत

Xiaomi Mi A3 की कीमत की बात करें तो भारत में इसे Rs 18,000- Rs 20,000 की प्राइस रेंज में लॉन्च किया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में इसके पिछले मॉडल Mi A2 के मुकाबले कई अपग्रेड देखने को मिल सकते हैं। इन अपग्रेड्स की बात करें तो इसमें बेहतर डिस्प्ले, बेहतर प्रोसेसर और डिजाइन देखने को मिल सकता है। इस स्मार्टफोन का लॉन्च इवेंट आज दिन के 12 बजे से लाइव होगा। इस स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी