Xiaomi MI A2 का 6 जीबी रैम वेरिएंट कंपनी की वेबसाइट पर हुआ लिस्ट, जानें कीमत

शाओमी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट Mi.com और ऐप Mi Store पर इसके 6 जीबी रैम वेरिएंट को भी लिस्ट कर दिया है

By Shilpa Srivastava Edited By: Publish:Thu, 25 Oct 2018 01:10 PM (IST) Updated:Fri, 26 Oct 2018 07:33 AM (IST)
Xiaomi MI A2 का 6 जीबी रैम वेरिएंट कंपनी की वेबसाइट पर हुआ लिस्ट, जानें कीमत
Xiaomi MI A2 का 6 जीबी रैम वेरिएंट कंपनी की वेबसाइट पर हुआ लिस्ट, जानें कीमत

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। चीन की कंपनी शाओमी ने भारत में Mi A2 स्मार्टफोन लॉन्च किया था। इसे 4 जीबी रैम वेरिएंट के साथ 16,999 रुपये में पेश किया गया था। इस फोन के लॉन्च के साथ कंपनी ने Mi A2 के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को भी पेश किया था। लेकिन इसका केवल 4 जीबी रैम वेरिएंट ही खरीदने के लिए उपलब्ध कराया गया था। अब कंपनी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट Mi.com और ऐप Mi Store पर इसके 6 जीबी रैम वेरिएंट को भी लिस्ट कर दिया है।

जानें Mi A2 के बारे में:

इस फोन के 6 जीबी रैम वेरिएंट को 19,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। वहीं, इसका 4 जीबी रैम वेरिएंट फिलहाल 14,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसका 6 जीबी रैम वेरिएंट ब्लैक, ब्लू, गोल्ड और रेड कलर वेरिएंट में और 4 जीबी रैम वेरिएंट ब्लैक, ब्लू, गोल्ड, रेड और रोज गोल्ड कलर वेरिएंट में उपलब्ध कराया गया है। हालांकि, इसके 6 जीबी रैम वेरिएंट की सेल अभी शुरू नहीं की गई है। लेकिन उम्मीद है कि इसकी सेल जल्द ही शुरू हो जाएगी।

Mi A2 के फीचर्स:

यह फोन स्टॉक एंड्रॉइड 8.1 ऑरियो पर काम करता है। इसमें 5.99 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन में ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। इसका पहला सेंसर 20 मेगापिक्सल का है। वहीं, दूसरा सेंसर 12 मेगापिक्सल का है। सेल्फी कैमरा की बात करें तो इसमें 20 मेगापिक्सल का सोनी IMX376 सेंसर दिया गया है। यह फोन (2.2 गीगाहर्ट्ज की 4 कोर्स और 1.8 गीगाहर्ट्ज की 4 कोर्स) ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 से लैस है। इसमें क्विक चार्ज 4+ तकनीक दी गई है। फोन को पावर देने के लिए 3100 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Honor Play:

कीमत: 19,999 रुपये शुरूआती कीमत

इस स्मार्टफोन के 4 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये और 6 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये है। इस फोन में 6.29 इंच का फुल व्यू फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन किरीन 970 एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) प्रोसेसर से लैस है। इसमें 64 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रॉइड 8.1 ऑरियो को सपोर्ट करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा दिया गया है। वहीं, 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर्स के साथ दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 3750 एमएएच की बैटरी दी गई है।

यह भी पढ़ें:

फ्लिपकार्ट-अमेजन फेस्टिव सेल: Realme 1 और Oppo F9 को 3000 रु से कम में खरीदने का मौका

OnePlus देशभर के 9 शहरों में करेगा Pop-up इवेंट, अब आसानी से खरीद पाएंगे OnePlus 6T स्मार्टफोन

आधार e-KYC वाले सिम नहीं होंगे बंद, सरकार ला रही है नई वेरिफिकेशन प्रक्रिया 

chat bot
आपका साथी