Mi 9T, Honor 20 Series, Galaxy M40 समेत पिछले सप्ताह लॉन्च हुए ये दमदार स्मार्टफोन्स

पिछले सप्ताह भारत समेत ग्लोबली कई बजट मिड और फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स लॉन्च हुए हैं। इन स्मार्टफोन्स में से Redmi K20 के ग्लोबल वेरिएंट Mi 9T को लॉन्च किया गया।

By Harshit HarshEdited By: Publish:Sun, 16 Jun 2019 06:24 PM (IST) Updated:Mon, 17 Jun 2019 04:33 PM (IST)
Mi 9T, Honor 20 Series, Galaxy M40 समेत पिछले सप्ताह लॉन्च हुए ये दमदार स्मार्टफोन्स
Mi 9T, Honor 20 Series, Galaxy M40 समेत पिछले सप्ताह लॉन्च हुए ये दमदार स्मार्टफोन्स

नई दिल्ली, टेक डेस्क। पिछले सप्ताह भारत समेत ग्लोबली कई बजट, मिड और फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स लॉन्च हुए हैं। इन स्मार्टफोन्स में से Redmi K20 के ग्लोबल वेरिएंट Mi 9T को लॉन्च किया गया। इसके अलावा Honor 20 सीरीज और Samsung Galaxy M40 को भारत में लॉन्च किए गए हैं। पिछले दशक की टॉप स्मार्टफोन्स कंपनियों में से एक HTC ने वापसी करते हुए अपने दो स्मार्टफोन्स HTC U19e और HTC Desire 19+ को लॉन्च किया है। वहीं, Infinix Hot 7 Pro को भी भारत में लॉन्च किया गया है। आइए, जानते हैं इन स्मार्टफोन्स के बारे में

Mi 9T

Xiaomi ने पिछले सप्ताह स्पेन में आयोजित एक इवेंट में इस स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें 4,000 एमएएच की दमदार बैटरी के साथ लॉन्च किया गया है। इसमें 6.39 इंच का फुल एचडी प्लस AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 चिपसेट प्रोसेसर के साथ आता है। फोन दो स्टोरेज वेरिएंट्स 6GB+64GB और 6GB+128GB में लॉन्च किया गया है। फोन के बैक में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का दिया गया है। फोन के अन्य दो कैमरे 13 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल के दिए गए हैं। फोन में सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सल का पॉप-अप कैमरा दिया गया है।

Honor 20 Series

Honor 20 Pro में 6.26 इंच का फुल एचडी प्लस पंच-होल डिस्प्ले दिया गया है। फोन के कैमरे फीचर्स की बात करें तो इसके फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर कैमरा दिया गया है जो कि पंच-होल डिस्प्ले पैनल के साथ फिट किया गया है। फोन के प्रोसेसर की बात करें तो यह किरीन 980 चिपसेट प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है। फोन 8GB+256GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ आता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन क्वॉड रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है।

इसमें 48+16+8+2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। Honor 20 Pro की तरह ही Honor 20 में भी क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 48+16+2+2 मेगापिक्सल का क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है। दोनों ही स्मार्टफोन्स 32 मेगापिक्सल के पंच होल कैमरा सेट अप के साथ आते हैं। Honor 20i में 24+8+2 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। जबकि सेल्फी के लिए इसमें भी 32 मेगापिक्सल का कैमरा वाटरड्रॉप नॉच के साथ दिया गया है।

HTC U19e और Desire 19+

HTC U19e को 6 इंच के OLED डिस्प्ले और क्वॉड कैमरे के साथ लॉन्च किया गया है। इसके बैक में दो रियर कैमरे और फ्रंट में भी दो सेल्फी कैमरे दिए गए हैं। फोन के बैक में 12+20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जबकि फ्रंट में 24+2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन के प्रोसेसर की बात करें कि इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर दिया गया है। फोन 6GB+128GB स्टोरेज के साथ आता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3,930 एमएएएच की बैटरी क्विक चार्ज 4.0 सपोर्ट के साथ दी गई है।

Desire 19+ की बात करें तो इसमें 6.2 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। फोन के बैक में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन मीडियाटेक हीलियो P35 प्रोसेसर दिया गया है। फोन का प्राइमरी रियर कैमरा 13 मेगापिक्सल का दिया गया है। जबकि अन्य दो कैमरे 8 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्स के दिए गए हैं। फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3,850 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Galaxy M40

इस स्मार्टफोन को पंच होल या पिन होल डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है। इसमें Infinity O डिस्प्ले दिया गया है, साथ ही फोन के बैक में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन के कैमरे फीचर्स की बात करें तो इसमें 32 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा, इसके अलावा 5 और 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा दिया गया है। फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। Samsung Galaxy M40 की कीमत Rs 19,990 है और इसे अमेजन से खरीदने के लिए यहां क्लिक करें।

Infinix Hot 7 Pro

इस स्मार्टफोन को Rs 10,000 से कम कीमत में ड्यूल रियर कैमरा के साथ लॉन्च किया गया है। इसके बैक में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी और 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन 6GB+64GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ आता है।  

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी