WhatsApp के इस चैलेंज को करें पूरा, जीत सकते हैं 1.8 करोड़ रुपये

WhatsApp ने एक बिजनेस ऐप लॉन्च किया है। इसके आलावा यह स्टार्ट अप को आगे बढ़ाने में भी लोगों की मदद कर रहा है

By Harshit HarshEdited By: Publish:Mon, 04 Feb 2019 04:25 PM (IST) Updated:Sat, 09 Feb 2019 07:26 PM (IST)
WhatsApp के इस चैलेंज को करें पूरा, जीत सकते हैं 1.8 करोड़ रुपये
WhatsApp के इस चैलेंज को करें पूरा, जीत सकते हैं 1.8 करोड़ रुपये

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। दुनिया की सबसे लोकप्रिय इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp पर आप 1.8 करोड़ रुपये जीत सकते हैं। WhatsApp ने अपने इस मैसेजिंग सर्विस को केवल चैटिंग तक ही सीमित नहीं रखा है। इस सेवा का इस्तेमाल बिजनेस कम्युनिकेशन के लिए भी किया जा रहा है। WhatsApp ने एक बिजनेस ऐप लॉन्च किया है। इसके आलावा यह स्टार्ट अप को आगे बढ़ाने में भी लोगों की मदद कर रहा है। इसके लिए WhatsApp ने अगल से बिजनेस ऐप भी पिछले साल लॉन्च किया है। इस बिजनेस ऐप में कई बिजनेस टूल्स मौजूद हैं जिसका इस्तेमाल बिजनेस को बढ़ाने के लिए किया जाता है।

WhatsApp ने भारतीय यूजर्स के लिए स्टार्टअप इंडिया वॉट्सऐप ग्रैंड चैलेंज का आयोजन किया है। इस कॉन्टेस्ट का आयोजन भारत में स्टार्टअप के साथ-साथ इंडस्ट्री के क्षेत्रे में विकास के लिए किया गया है। इस कॉन्टेस्ट के टॉप 5 विनर्स को पुरस्कार के तौर पर कुल 1.8 करोड़ रुपये का भुगतान किया जाएगा। यह कॉन्टेस्ट सभी तरह के उद्यमी के लिए लॉन्च किया गया है जिसमें स्वास्थ्य सेवा, ग्रामीण, अर्थव्यवस्था, वित्ती और डिजिटल समावेश, शिक्षा और नागरिक सुरक्षा जैसे क्षेत्र शामिल हैं।

WhatsApp ने हाल ही में अपने मीडिया रिलीज में कहा, 'नवीनतम विचारों वाले उद्यमी और ऐसे बिजनेस मॉडल जो भारत में स्थानीय समस्या का समाधान करते हों और बड़े पैमाने पर सामाजिक-आर्थिक प्रभाव बनाते हों वे कॉन्टेस्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं।' इस कॉन्टेस्ट के लिए आप 10 मार्च 2019 तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

ये है सेलेक्शन की प्रक्रिया इस कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेने वाले कॉन्टेस्टेंट का आयोजन स्वतंत्र मूल्यांकन समिति द्वारा किया जाएगा। चुने गए आवेदनोंमें से 30 बेस्ट आइडियाज को अगले लिस्ट के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा और अगले राउंड में इन्हें टॉप-10 आइडियाज में बदल दिया जाएगा। आखिरी राउंड में टॉप-5 विजेताओं को चुना जाएगा। जिन्हें 50 हजार अमेरिकी डॉलर (लगभग 35.6 लाख रुपये) ईनाम के तौर पर दिया जाएगा। पांचों विजेताओं को कुल मिलाकर लगभग 1.8 करोड़ रुपया दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें:

Samsung Galaxy M20, Realme 2 Pro और Redmi Note 6 Pro में ये हैं बड़े अंतर

Honor View 20 vs OnePlus 6T: किस प्रीमियम स्मार्टफोन को खरीदना नहीं होगा घाटे का सौदा?

कभी न करें ये गलतियां, आपके मोबाइल फोन की बैटरी हो सकती है 'ब्लास्ट'

chat bot
आपका साथी