व्हाट्सएप के इस मैसेज को क्लिक ना करें

यदि आपको भी आपके फोन में मौजूद इंस्टेंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप पर कॉलिंग फीचर को इस्तेमाल करने आ मैसेज आ रहा है तो कृप्या इसे ना खोलें। यह महज एक धोखा है।

By Babita kashyapEdited By: Publish:Mon, 09 Mar 2015 12:59 PM (IST) Updated:Mon, 09 Mar 2015 01:07 PM (IST)
व्हाट्सएप के इस मैसेज को क्लिक ना करें

यदि आपको भी आपके फोन में मौजूद इंस्टेंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप पर कॉलिंग फीचर को इस्तेमाल करने आ मैसेज आ रहा है तो कृप्या इसे ना खोलें। यह महज एक धोखा है।

हाल ही में मिली एक सूचना के मुताबिक पिछले कुछ दिनों से व्हाट्सएप यूजर्स को व्हाट्सएप के फ्री कॉलिंग फीचर को उपयोग करने के लिए मैसेज के द्वारा निमंत्रण भेजा जा रहा है। यह कंपनी द्वारा भेजा जा रहा कोई आधिकारिक मैसेज नहीं बल्कि कुछ हैकर्स द्वारा भेजा रहा मालवेयर यानी कि एक प्रकार का वायरस है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक यदि मैसेज में भेजे गए लिंक पर आप क्लिक करते हैं तो यह लिंक आपको एक वेबसाइट पर ले जाएगा। इस वेबसाइट पर आपको एक सर्वे पूरा करने का न्योता दिया जाएगा, लेकिन इसमें भी एक गड़बड़ी है। इस सर्वे के जरिये यह वेबसाइट आपको विभिन्न प्रकार के सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने को कहती है जो हानिकारक मालवेयर से युक्त हैं।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि अभी तक आधिकारिक तौर पर व्हाट्सएप द्वारा अपना फ्री कॉलिंग फीचर यूजर्स को मुहैया नहीं कराया गया है। हां यह फीचर पिछले महीने ही कुछ यूजर्स तक जरूर पहुंचाया गया था लेकिन कंपनी ने उसे केवल टेस्टिंग का जरिया बनाते हुए प्रदान किया था।

फिलहाल अभी यह फीचर किसी भी भारतीय व्हाट्सएप यूजर को नहीं मिला है। कंपनी द्वारा भी इस फीचर को कब तक भारत में प्रदान कर दिया जाएगा, इसकी जानकारी नहीं मिली है।

दिल्ली पुलिस की ‘हिम्मत’ अब व्हाट्सएप, हाइक पर

अभी कैसे पाएं व्हाट्सएप कॉलिंग फीचर

chat bot
आपका साथी