वोडाफोन का धमाकेदार ऑफर, अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और रोमिंग के साथ 8 जीबी डाटा

सर्विस प्रोवाइडर कंपनियों के बीच प्राइस वार अभी तक चल रहा है। वोडाफोन ने प्रीपेड डाटा और कई तरह के ऑफर्स के बाद अब पोस्टेपेड कस्टमर्स को तोहफा देने का एलान किया है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Publish:Fri, 19 Aug 2016 11:40 AM (IST) Updated:Fri, 19 Aug 2016 11:45 AM (IST)
वोडाफोन का धमाकेदार ऑफर, अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और रोमिंग के साथ 8 जीबी डाटा

सर्विस प्रोवाइडर कंपनियों के बीच प्राइस वार अभी तक चल रहा है। वोडाफोन ने प्रीपेड डाटा और कई तरह के ऑफर्स के बाद अब पोस्टेपेड कस्टमर्स को तोहफा देने का एलान किया है। वोडाफोन ने पोस्टपेड कस्टमर्स के लिए RED नाम से एक प्लान जारी किया है। इस प्लान के तहत उन सभी पोस्टपेड यूजर्स को फायदा होगा जो ज्यादा सफर करते हैं या ज्यादा कॉल्स करते हैं या फिर ज्यादा इंटरनेट यूज करते हैं। डाटा और फ्री कॉल्स ऑफर के बाद अब वोडाफोन ने पोस्टपेड कस्टमर्स को लुभाने के लिए नया ऑफर जारी किया है। आपको बता दें कि ये प्लान 499 रुपये से शुरू होता है और 1999 रुपये तक जारी रहता है। इन प्लान्स में रोमिंग सुविधा, फ्री कॉलिंग और सस्ता डाटा दिया जा रहा है।

किस प्लान में क्या मिलेगा?

499 रुपये के प्लान में 1जीबी 3जी-4जी डाटा, 700 मिनट वायस काल और 500 एसएमएस दिए जाएंगे।

1999 रुपये का प्लान लिया तो उस यूजर को अनलिमिटेड रोमिंग, अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और 8 जीबी डाटा मिलेगा।

1699 रुपये के प्लान में फ्री रोमिंग(इनकमिंग कॉल्सि), अनलिमिटेड वॉइस कालिंग और 6 जीबी डाटा मिलेगा।

RED के अंतर्गत 699 और 999 रुपये के प्लान भी शामिल हैं।

कंपनी ने दावा किया है कि ये प्लान यूजर्स को काफी पसंद आएगा क्योंकि ये एक ऑल इन वन प्लान है। कंपनी ने पोस्टपेड कस्टमर के व्यवहार को देखते हुए ही इस प्लान को लांच किया है।

आपको बता दें कि वोडाफोन ने इससे पहले कई ऑफर्स लांच किए हैं। हाल में वोडाफोन ने एक और पेशकश की थी। जिसमें कहा गया था अगर ग्राहकों का फोन किसी कारण से कट जाता है तो कंपनी की तरफ से उन्हें 10 मिनट दिए जाएंगे।

यह भी पढ़े,

सावधान! आपको बड़ी मुश्किल में डाल सकता है आपके फोन में सेव डाटा

6 जीबी रैम और दमदार बैटरी से लैस ये हैं टॉप 5 स्मार्टफोन्स

ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो ये देखकर उड़ जाएंगे आपके होश, हुआ अर्थ का अनर्थ

chat bot
आपका साथी