स्मार्टफोन में अपनी मनपसंद एप को चलाने के लिए वोडाफोन देगी अनलिमिटेड डाटा

अब यूजर्स को फोन में डाटा इस्तेमाल करते समय डाटा पैक खत्म होने की चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है, जानें क्यों

By Shilpa SrivastavaEdited By: Publish:Fri, 20 Oct 2017 12:33 PM (IST) Updated:Fri, 20 Oct 2017 12:33 PM (IST)
स्मार्टफोन में अपनी मनपसंद एप को चलाने के लिए वोडाफोन देगी अनलिमिटेड डाटा
स्मार्टफोन में अपनी मनपसंद एप को चलाने के लिए वोडाफोन देगी अनलिमिटेड डाटा

नई दिल्ली (जेएनएन)। देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन इंडिया यूजर्स को एप्स इस्तेमाल करने के लिए अनलिमिटेड डाटा उपलब्ध कराने की तैयारी में है। यह सर्विस नवंबर से शुरू की जाएगी। ऐसे में यूट्यूब, नेटफ्लिक्स, स्पॉटीफाइ जैसी एप्स को इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को डाटा खत्म होने की चिंता करने की जरुरत नहीं है। इसके साथ ही इसके अलावा टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने अपने प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान्स में संशोधन किया है। इसके तहत कई प्लान्स को लिस्ट से हटा दिया गया है और कुछ नए प्लान्स जोड़े गए हैं। 

सबसे पहले बात करते हैं वोडाफोन की। कंपनी 4 पास उपलब्ध कराएगी जिसमें अलग-अलग एप्स मौजूद होंगी। इसमें एक वीडियो पास है जिसकी कीमत 9 यूरो यानी करीब 690 रुपये प्रति महीने होगी। इसमें नेटफ्लिक्स, अमेजन वीडियो, यूट्यूब, टीवी प्लेयर, वीवो और My5 शामिल हैं। इस पास के जरिए आप टीवी, मूवी, वीडियो कंटेंट जैसी सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं। दूसरा म्यूजिक पास है जिसकी कीमत 5 यूरो यानी करीब 380 रुपये होगी। इसमें स्पॉटीफाई, टीडल, एप्पल म्यूजिक, नैपस्टर, डीजर, साउंड क्लाउड, अमेजन म्यूजिक शामिल हैं। तीसरा सोशल पास है जिसकी कीमत 5 यूरो यानी करीब 380 रुपये होगी। फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, पिनट्रेस्ट शामिल हैं। चौथा पास चैट पास है जिसकी कीमत 3 यूरो यानी करीब 230 रुपये है। इसमें व्हाट्सएप, वाइबर और फेसबुक मैसेंजर शामिल हैं। इसके अलावा अगर आपको ये सभी सर्विसेस एक साथ चाहिए तो यह सभी आपको 15 यूरो यानी करीब 1100 रुपये में मिल सकता है। ऐसा करने से यूजर्स 7 यूरो बचा सकते हैं।

आपको बता दें कि यूजर्स इन पासेज को वोडाफोन वेबसाइट या एप के जरिए हर महीने ऑन-ऑफ भी कर सकते हैं। इसके अलावा वोडाफोन कई अन्य कंपनियों से भी बात कर रही है जिससे वो उन्हें इन पैक्स में शामिल कर सके। खबरों की मानें तो कंपनी इन्हें भारत में भी पेश कर सकती है। हालांकि, इसके बारे में फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

जियो ने पेश किए नए प्लान्स:

जियो के पुराने 309 रुपये के प्लान को हटा दिया गया है। इसके तहत यूजर्स को 56 दिनों के लिए 1 जीबी डाटा प्रतिदिन दिया जा रहा था। ऐसे में अगर यूजर्स 1 जीबी डाटा प्रतिदिन वाला रिचार्ज कराना चाहते हैं तो उन्हें अब 399 रुपये का रिचार्ज कराना होगा। इसके साथ ही डेली डाटा लिमिट खत्म होने के बाद यूजर्स को 128 के बजाय 64 kbps की स्पीड दी जाएगी।

इसकी ज्यादा जानकारी यूजर्स नीचे दिए गए लिंक पर जाकर ले सकते हैं।
http://www.jagran.com/technology/tech-news-jio-309-plan-phased-out-validity-of-postpaid-plans-reduced-16888457.html

यह भी पढ़ें:

360 डिग्री से लैस इन कैमरों की खासियत जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

ये हैं साल 2017 के 5 बेहतरीन ऑडियो एडिटर

7777 रुपये के डाउनपेमेंट पर iPhone है बढ़िया डील, यहां जानिए और बेहतर ऑप्शन 

chat bot
आपका साथी