वोडाफोन प्रीपेड यूजर्स के लिए लाया तीन नए पैक, मिल रहा अनलिमिटेड कालिंग और 4G डाटा

वोडाफोन एक और सात दिन की वैलिडिटी के साथ लाया अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए बेहतरीन प्लान्स

By Sakshi PandyaEdited By: Publish:Thu, 25 May 2017 07:05 PM (IST) Updated:Thu, 25 May 2017 07:06 PM (IST)
वोडाफोन प्रीपेड यूजर्स के लिए लाया तीन नए पैक, मिल रहा अनलिमिटेड कालिंग और 4G डाटा
वोडाफोन प्रीपेड यूजर्स के लिए लाया तीन नए पैक, मिल रहा अनलिमिटेड कालिंग और 4G डाटा

नई दिल्ली (एजेंसी)| टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन ने लगभग तीन महीने पहले वोडाफोन डिलाइट ऑफर दिया था| इस ऑफर के अंतर्गत यूजर्स को हर महीने 8GB डाटा दिया गया था यानि यूजर्स को तीन महीनों में कुल 24GB डाटा का लाभ प्राप्त हुआ| कई यूजर्स के लिए यह ऑफर खत्म हो गया है और कई के लिए आने वाले महीने में खत्म होने वाला होगा| अब वोडाफोन अपने यूजर्स के लिए नए प्लान की शुरुआत कर रहा है|
क्या होंगे प्लान्स
इस प्लान में तीन पैक के विकल्प मिलेंगे| खबरों की माने तो, एक पैक 19 रुपये की कीमत में आएगा| इस पैक का नाम SuperDay है, जैसा की नाम से साफ हो रहा है की इस प्लान की वैलिडिटी एक दिन की होगी| दूसरा पैक 49 रुपये और और तीसरा पैक 89 रुपये का होगा| इन प्लान्स का नाम SuperWeek है, तो जाहिर है इनकी वैलिडिटी एक हफ्ते की होगी|

प्लान की डिटेल्स
1. पहले यानि एक दिन की वैलिडिटी के साथ 19 रुपये वाले पैक में वोडाफोन से वोडाफोन फ्री अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल्स मिलेंगी| इसी के साथ 100MB 4G डाटा भी मिलेगा| आपको बता दें, यह पैक सिर्फ 4G स्मार्टफोन यूजर्स के लिए ही है|

2. दूसरे यानि 7 दिन की वैलिडिटी के साथ 49 रुपये के प्लान में वोडाफोन से वोडाफोन लोकल और एसटीडी अनलिमिटेड कालिंग दी जाएगी| इस के साथ 250MB 4G डाटा भी दिया जाएगा| यह पैक भी केवल 4G कस्टमर्स के लिए ही है|

3. तीसरे यानि 89 रुपये के प्लान की वैलिडिटी भी 7 दिनों की है| इसमें वोडाफोन से वोडाफोन लोकल एसटीडी अनलिमिटेड कालिंग है| इसी के साथ इसमें 100 मिनट का टॉकटाइम भी दिया जाएगा| यह टॉकटाइम यूजर्स दूसरे नेटवर्क पर कालिंग के लिए इस्तेमाल कर पाएंगे| इस पैक के साथ 250MB 4G डाटा दिया जाएगा| यह पैक भी सिर्फ 4G स्मार्टफोन में ही इस्तेमाल किया जा सकेगा|
कहाँ से उठा सकते हैं इन प्लान्स का लाभ
कंपनी द्वारा लाये जा रहे यह सभी पैक्स कंपनी की वेबसाइट My Vodafone एप और रिटेल स्टोर से लिए जा सकते हैं| आपको बता दें, इन पैक्स का फायदा सिर्फ प्रीपेड कस्टमर्स ही उठा सकते हैं|

वोडाफोन का Delight पैक

आपको याद दिला दें, वोडाफोन ने यह फ्री डाटा दो वेरिएंट यानि 8 जीबी और 3 जीबी में दिया है। पहले वेरिएंट में यूजर्स को 8 जीबी फ्री डाटा मिला। अगर आप वोडाफोन रेड पोस्टपेड यूजर हैं, तो आप किसी भी फोन में फ्री डाटा का लाभ उठा सकते हैं और अगर आप वोडाफोन रेड यूजर नहीं हैं, तो आपको फ्री डाटा का लाभ उठाने के लए 4जी हैंडसेट की आवश्यकता होगी।
वहीं, दूसरे वेरिएंट में यूजर को 3 जीबी फ्री डाटा दिया गया। इसमें भी उपरोक्त नियम-शर्तें हैं। अगर आप वोडाफोन रेड पोस्टपेड यूजर हैं, तो आप किसी भी फोन में फ्री डाटा का लाभ उठा सकते हैं और अगर आप वोडाफोन रेड यूजर नहीं हैं, तो आपको फ्री डाटा का लाभ उठाने के लए 4जी हैंडसेट की आवश्यकता होगी। साथ ही कम से कम 12 महीने तक आपने वोडाफोन पोस्टपेड नंबर इस्तेमाल किया हो। इस ऑफर की सबसे खास बात यह है कि इस प्लान की वैधता 3 महीने की थी, जो मार्च से शुरू हुई थी। इसके अंतर्गत यूजर को हर महीने 8 जीबी/3 जीबी डाटा दिया गया।
 

यह भी पढ़ें:

Samsung ने शुरू की गियर 360 कैमरा की बिक्री, 4K वीडियो को करेगा सपोर्ट

Asus ZenFone Live स्मार्टफोन ब्यूटिफिकेशन मोड के साथ हुआ लॉन्च, कीमत 9999 रुपये

माइक्रोसॉफ्ट का नया सर्फेस प्रो 13.5 घंटे की बैटरी लाइफ और फास्ट प्रोसेसर के साथ लॉन्च

chat bot
आपका साथी