Vodafone Idea के टैरिफ प्लान्स में हुआ बदलाव, जानिए किस प्लान में मिलेगा क्या बेनिफिट

Vodafone Idea ने अपने प्रीपेड प्लान्स की कीमतों और बेनिफिट्स में बदलाव किया है। इनके तहत डाटा SMS और कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है।

By Shilpa SrivastavaEdited By: Publish:Tue, 03 Dec 2019 08:39 AM (IST) Updated:Tue, 03 Dec 2019 08:58 AM (IST)
Vodafone Idea के टैरिफ प्लान्स में हुआ बदलाव, जानिए किस प्लान में मिलेगा क्या बेनिफिट
Vodafone Idea के टैरिफ प्लान्स में हुआ बदलाव, जानिए किस प्लान में मिलेगा क्या बेनिफिट

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Vodafone Idea ने अपने टैरिफ प्लान्स की कीमतों में इजाफा कर दिया है। इन्हें रात 12 बजे से लागू कर दिया गया है। कंपनी ने चार मासिक प्रीपेड प्लान्स लॉन्च किए हैं। इनकी कीमत 149 रुपये, 249 रुपये, 299 रुपये और 399 रुपये है। इनमें डाटा, SMS और कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। Vodafone Idea के अलावा Airtel और Reliance Jio ने भी अपने प्रीपेड प्लान्स को महंगा कर दिया है। 

Vodafone Idea के नए प्लान्स: 149 रुपये, 249 रुपये, 299 रुपये और 399 रुपये के प्लान्स में यूजर्स को डाटा, SMS और कॉलिंग उपलब्ध कराई जा रही हैं। इनके अलावा 84 दिनों की वैधता के साथ 379 रुपये, 599 रुपये और 699 रुपये के प्लान पेश किए हैं। वहीं, दो वार्षिक अनलिमिटेड पैक्स भी पेश किए हैं। इनकी कीमत 1,499 रुपये और 2,399 रुपये है।

साथ ही शॉर्ट-टर्म रिचार्ज ऑप्शन के तौर पर भी पैक्स पेश किए गए हैं। 19 रुपये के प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वोडाफोन आइडिया टू वोडाफोन आइडिया कॉल, 150MB डाटा और 100 SMS दिए जा रहे हैं। इसकी वैधता 2 दिन की है। वहीं, दो कॉम्बो वाउचर्स भी उपलब्ध हैं जिनकी कीमत 49 रुयपे और 79 रुपये है। 49 रुपय के प्लान में यूजर्स को 38 रुपये का टॉकटाइम, 100MB डाटा, 2.5 पैसा प्रति सेकेंड टैरिफ चार्ज की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। वहीं, 79 रुपये के प्लान में यूजर्स को 64 रुपये का टॉकटाइम, 200MB डाटा और 1 पैसा प्रति सेकेंड टैरिफ चार्ज की सुविधा दी जाएगी।

इसके साथ ही नए फर्स्ट रीचार्ज ऑप्शन भी दिए गए हैं। इनकी कीमत 97 रुपये, 197 रुपये, 297 रुपये और 647 रुपये है। इनके बेनिफिट्स भी अलग-अलग हैं। आपको बता दें कि किसी भी प्लान में ऑफ-नेट कॉलिंग FUP खत्म होने के बाद 6 पैसे प्रति मिनट का शुल्क लिया जाएगा। नए टैरिफ्स को रिचार्ज कराने के लिए यूजर्स MyVodafone और MyIdea ऐप के अलावा वोडाफोन और आइडिया वेबसाइट पर जा सकते हैं। 

chat bot
आपका साथी