Vivo Z1X भारत में 6 सितंबर को होगा लॉन्च, ये फीचर्स इसे बनाता है दमदार स्मार्टफोन

Vivo Z1X को 6 सितंबर को दिन के 12 बजे भारत में लॉच किया जाएगा। आइए जानते हैं वो कौन से फीचर्स हैं जो इसे एक दमदार स्मार्टफोन बना सकता है..

By Harshit HarshEdited By: Publish:Thu, 29 Aug 2019 02:54 PM (IST) Updated:Thu, 29 Aug 2019 02:55 PM (IST)
Vivo Z1X भारत में 6 सितंबर को होगा लॉन्च, ये फीचर्स इसे बनाता है दमदार स्मार्टफोन
Vivo Z1X भारत में 6 सितंबर को होगा लॉन्च, ये फीचर्स इसे बनाता है दमदार स्मार्टफोन

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Vivo Z1X के बारे में पिछले दिनों सबसे ज्यादा बात की गई है। इस स्मार्टफोन को अगले महीने 6 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। ये स्मार्टफोन पिछले दिनों भारत में लॉन्च हुए स्मार्टफोन Vivo Z1 Pro का अगला मॉडल होगा। Vivo Z1X को ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर टीज किया गया है। इस टीज्ड प्रोमो में इसके कुछ फीचर्स को रिवील किए गए हैं। वहीं, इसक अब तक जितने लीक्स सामने आए हैं, उसके मुताबिक, इस स्मार्टफोन को भी Vivo Z1 Pro की तरह ही दमदार फीचर्स के लाथ लॉन्च किया गया है। Vivo Z1X को 6 सितंबर को दिन के 12 बजे भारत में लॉच किया जाएगा। आइए, जानते हैं वो कौन से फीचर्स हैं जो इसे एक दमदार स्मार्टफोन बना सकता है।

Unlock fun, unlock brilliance. With Flash In-Display Fingerprint on the all-new and #FullyLoaded #vivoZ1x, unlock the world of extreme performance. Launching on 6th September at 12 PM. @Flipkart.

Know more: https://t.co/MJgLiC5kNo" rel="nofollow pic.twitter.com/djHE5R7IqS

— Vivo India (@Vivo_India) August 28, 2019

डिस्प्ले

Vivo Z1X को वाटरड्रॉप नॉच फीचर वाले डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया जाएगा। जारी किए गए प्रोमो को देखें तो इसके फ्रंट में Vivo Z1 Pro से अलग डिस्प्ले दिया गया है। Vivo Z1 Pro में जहां पंच-होल डिस्प्ले दिया गया था, वहीं इसमें वाटरड्रॉप नॉच दिया गया है। इसमें फुल एचडी प्लस की जगह Vivo S1 की तरह ही AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है।

इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर

Vivo Z1X के टीज हुए प्रोमो फोटो में इसके डिस्प्ले पैनल में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर देखा जा सकता है। इस स्मार्टफोन सीरीज के पिछले दिनों लॉन्च Vivo Z1 Pro में रियर माउंटेड फिजिकल फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

प्रोसेसर

Vivo Z1 Pro की तरह ही Vivo Z1X में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 712 चिपसेट प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जा सकता है। Vivo Z1X को भी Fully Loaded टैगलाइन के साथ प्रमोट किया जा रहा है।

ट्रिपल रियर कैमरा

Vivo Z1X में भी Vivo Z1 Pro की तरह ट्रिपल रियर कैमरा देखा जा सकता है। हालांकि, इसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का दिया जा सकता है। इसके अलावा इसमें एक वाइड एंगल और एक डेप्थ सेंसर दिया जा सकता है। इसके बैक में ट्रिपल रियर कैमरे के साथ LED फ्लैश भी देखा जा सकता है। फ्रंट कैमरे की बात करें तो इसमें 25 या 32 मेगापिक्सल का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है।

दमदार बैटरी

Vivo Z1X को भी Vivo Z1 Pro की तरह ही 5,000 एमएएच की दमदार बैटरी के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा इसमें USB Type C पोर्ट और फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट दिया जा सकता है। फोन एंड्रॉइड 9 पाई पर आधारित Funtouch OS पर काम कर सकता है।

कीमत

Vivo Z1X की कीमत की बात करें तो इसे मिड रेंज में लॉन्च किया जा सकता है। इसे भारत में Rs 15,000 से Rs 18,000 की प्राइस रेंज में लॉन्च किया जा सकता है।

chat bot
आपका साथी