Valentine Day Offer: नया OnePlus 11 5G भी मिल रहा है अब बंपर ऑफर के साथ, जानिए इसके बारे में

Valentine Day Offer वनप्लस के दीवानों के लिए एक अच्छी खबर है। कंपनी का लेटैस्ट OnePlus 11 5G भी अब सस्ती कीमत में मिल रहा है। अमेज़न पर ग्राहक वैलेंटाइन डे ऑफर के साथ फोन पर भारी छूट पा सकते हैं।

By Kritarth SardanaEdited By: Publish:Mon, 13 Feb 2023 06:12 PM (IST) Updated:Mon, 13 Feb 2023 06:12 PM (IST)
Valentine Day Offer: नया OnePlus 11 5G भी मिल रहा है अब बंपर ऑफर के साथ, जानिए इसके बारे में
Oneplus 11 5G photo credit - Oneplus India

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Valentine Day Offer: चीनी कंपनी वनप्लस ने हाल ही में भारत में अपना नया फ़्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 11 5G को लॉन्च किया है। लेकिन अब वैलेंटाइन डे के अवसर पर इस नए स्मार्टफोन पर भी बंपर ऑफर चल रहा है। इससे ग्राहक इस अवसर का फायदा उठा कर फोन को सस्ती कीमत में खरीद सकते हैं।

OnePlus 11 5G का वैलेंटाइन डे ऑफर

OnePlus 11 के 2 मॉडल आए हैं, जिनमें 8 GB रैम, 128 GB स्टोरेज की कीमत 56,999 रुपये और 16 GB रैम, 256 GB इंटरनल स्टोरेज मॉडल की कीमत 61,999 रुपये रखी गई है। अब यह दोनों मॉडल Amazon पर वैलेंटाइन डे ऑफर के साथ उपलब्ध हैं। आप अमेज़न पर वनप्लस 11 को ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड के जरिये खरीदने पर 1,000 रुपये की छूट पा सकते हैं। यहां आपको ऑफर के साथ Amazon Prime की सदस्यता भी साल भर के लिए फ्री मिल रही है। इसके साथ जियो भी फोन पर कुछ ऑफर दे रहा है।

इसके अतिरिक्त अमेज़न पर EMI का विकल्प भी मौजूद है, जिसके जरिये फोन को सिर्फ 2,723 रुपये की डाउन पेमेंट पर खरीदा जा सकता है। इसके अलावा फोन पर 18,950 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी उपलब्ध है, जिसके जरिये आप फोन को काफी सस्ती कीमत में खरीद सकते हैं।

OnePlus 11 5G के फीचर्स

1 प्रोसेसर- वनप्लस 11 में कंपनी ने Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर लगाया है।

2 कैमरा- कंपनी ने अपने इस नए फोन में Hasselblad कंपनी का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप लगाया है। इसमें 50 MP का मेन बैक कैमरा, 48 MP का दूसरा अल्ट्रा वाइड कैमरा और 32 MP का तीसरा टेलीफोटो कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 MP का फ्रंट कैमरा पंच होल डिस्प्ले में मौजूद है।

3 डिस्प्ले- फोन में 6.7 इंच की स्क्रीन से Quad HD+ Fluid Amoled डिस्प्ले मिलेगा। कंपनी ने इसमें 120 HZ का रिफ्रेश रेट दिया है।

4 ओएस- यह फोन Android 13 पर आधारित OxygenOS 13 के साथ पेश हुआ है।

5 बैटरी- इस फोन में 5000 mAh की बैटरी लगी हुई है। फोन में 100 W की फास्ट चार्जिंग का फीचर दिया गया है। कंपनी के अनुसार फोन 25 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगा।

6 वजन- फोन का वजन 205 ग्राम है।

7 अन्य फीचर्स- बेहतरीन साउंड के लिए फोन में Dolby Atmos का फीचर दिया है। इसमें डुअल स्पीकर्स, डुअल वाई फ़ाई के साथ ब्लूटूथ

8 रंग- वनप्लस 11 Eternal Green और Titan Black जैसे 2 कलर्स में आया है। 

यह भी पढ़ें- Valentine Day Offer: जियो दे रहा है अपने यूजर्स को इन प्लांस पर वैलेंटाइन ऑफर, जानिए क्या-क्या मिल रहा है  

chat bot
आपका साथी