महज 25 रुपये में आधार से लिंक करें मोबाइल, आधार कार्ड नहीं तो फोन नंबर होगा गैरकानूनी

आप घर बैठे ही महज 25 रुपये देकर मोबाइल और ई-मेल से आधार कार्ड नंबर को लिंक कर सकते हैं

By Shilpa SrivastavaEdited By: Publish:Fri, 24 Mar 2017 05:40 PM (IST) Updated:Fri, 24 Mar 2017 05:48 PM (IST)
महज 25 रुपये में आधार से लिंक करें मोबाइल, आधार कार्ड नहीं तो फोन नंबर होगा गैरकानूनी
महज 25 रुपये में आधार से लिंक करें मोबाइल, आधार कार्ड नहीं तो फोन नंबर होगा गैरकानूनी

नई दिल्ली। अगर आप मोबाइल और ई-मेल से आधार कार्ड नंबर लिंक करना चाहते हैं, तो हम आपके लिए एक जानकारी लाएं हैं। आप घर बैठे ही महज 25 रुपये देकर मोबाइल और ई-मेल से आधार कार्ड नंबर को लिंक कर सकते हैं। इसके लिए सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने आदेश जारी कर दिए हैं। केंद्र सरकार देशभर के लोगों की जानकारी को मोबाइल के जरिए जोड़ने की तैयारी कर रही है। सरकार मोबाइल नंबर के जरिए हर व्यक्ति की जानकारी जुटा रही है।

आधार कार्ड से जुड़े हैं 23 फीसदी लोग:

आपको बता दें कि देश के 23 फीसदी लोग आधार कार्ड से जुड़े हुए हैं। नियुक्त एजेंसी के कर्मचारी घर-घर जाकर मोबाइल को बायोमेट्रिक मशीन से लिंक करने का काम करेंगे। सबसे बड़ी बात ये है कि इसके लिए हर व्यक्ति के पास एंड्रायड फोन होना जरूरी नहीं है। अगर एक परिवार में किसी एक व्यक्ति के पास भी एंड्रायड फोन हो, तो भी परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड लिंक कर दिया जाएगा।

सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार, दिसंबर 2017 तक सभी मोबाइल धारकों को आधार से लिंक किया जाना अनिवार्य है। आपको बता दें कि अगर कोई व्यक्ति आधार कार्ड को मोबाइल नंबर से लिंक नहीं करता है, तो उसका नंबर बंद कर दिया जाएगा। अगर व्यक्ति का नंबर आधार से लिंक हो जाता है, तो उसे एक क्लिक में सरकारी योजनाओं समेत कई जानकारियां मिल जाएगी।

यह भी पढ़े,

नोकिया 3, नोकिया 5 और नोकिया 6 स्मार्टफोन 120 देशों में एक साथ होंगे लॉन्च

मोबाइल ब्राडबैंड में 60 फीसद की हिस्सेदारी के साथ भारत में 4G ने बढ़ाया डाटा ट्रैफिक: सर्वे

अमेजन इन इयरफोन्स पर दे रहा है भारी डिस्काउंट, 70 फीसदी तक मिल रही छूट

chat bot
आपका साथी