उबर आपको देगा उड़कर ऑफिस पहुंचने की सुविधा, एक बटन दबाकर होगी बुकिंग

उबर भारत में सबसे पहले फ्लाइंग टैक्सी की सुविधा शुरू करती है तो मुंबई, दिल्ली और बेंगलुरू का नाम सबसे पहले आएगा

By Shilpa Srivastava Edited By: Publish:Fri, 31 Aug 2018 02:16 PM (IST) Updated:Fri, 31 Aug 2018 04:54 PM (IST)
उबर आपको देगा उड़कर ऑफिस पहुंचने की सुविधा, एक बटन दबाकर होगी बुकिंग
उबर आपको देगा उड़कर ऑफिस पहुंचने की सुविधा, एक बटन दबाकर होगी बुकिंग

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। उबर जल्द ही भारत में फ्लाइंग टैक्सी की शुरुआत करने की तैयारी कर रहा है। उबर ने ऐसे 5 देशों की लिस्ट जारी की है जहां वो सबसे पहले फ्लाइंग टैक्सी की सुविधा उपलब्ध कराएगा। यह सुविधा कंपनी की फ्लाइंग टैक्सी यूनिट Uber Elevate द्वारा दी जाएगी। इन देशों में भारत, जापान, आस्ट्रेलिया, ब्राजील और फ्रांस शामिल हैं। अमेरिका के डेलास और लॉस एंजिलिस के बाद इन्हीं पांच देशों में से किसी एक में फ्लाइंग टैक्सी सर्विस शुरू की जाएगी। आपको बता दें कि डेलास और लॉस एंजिलिस सबसे पहले शहर हैं जहां यह सर्विस शुरू की जा रही है।

भारत में यहां सबसे पहले शुरू हो सकती है सर्विस:

अगर उबर भारत में सबसे पहले फ्लाइंग टैक्सी की सुविधा शुरू करती है तो मुंबई, दिल्ली और बेंगलुरू का नाम सबसे पहले आएगा। क्योंकि यहां कुछ किलोमीटर दूर तक जाने में ही कई घंटे का समय लग जाता है। ऐसे में यहां यह सर्विस काफी कारगर साबित हो सकती है। उबर एविएशन प्रोग्राम के हेड एरिक एलिसन ने एशिया पेसिफिक एक्सपो के दौरान Uber Elevate के बारे में बताया। इंटरनेशनल मार्केट में पहले लॉन्च के साथ Uber Elevate ने घोषणा है कि उबर ईट्स के लिए अब ड्रोन डिलीवरी का इस्तेमाल किया जाएगा।

एक बटन दबाकर होगी फ्लाइट टैक्सी बुकिंग:

Uber Elevate दुनियाभर में अर्बन एरियल राइडशेयरिंग पर काम कर रहा है। इसके तहत अगले पांच साल में उबर ग्राहक केवल बटन दबाकर ही अपनी फ्लाइट टैक्सी बुक कर पाएंगे। उबर व्हीकल मैन्युफैक्चरर्स, रियल एस्टेट डेवलपर्स, टेक्नोलॉजी डेवलपर्स आदि को नेटवर्क पार्टर्न्स के तौर पर जुटा रहा है। साथ ही कंपनी ब्रैंड न्यू इलेक्ट्रिक एयरक्राफ्ट पर भी काम कर रही है। इसे एक बार चार्ज कर 96 किलोमीटर तक का सफर तय किया जा सकेगा। इससे यात्रा करना कार ओनरशिप से ज्यादा सस्ता पड़ेगा।

chat bot
आपका साथी