DSLR चाहने वालों की पहली पसंद बन सकते हैं साल 2017 के ये हाई फीचर्स से लैस कैमरे

हम अपनी इस खबर में आपको ऐसी ही कुछ बेहतरीन DSLR कैमरों के बारे में बता रहें हैं जिन्हें आप साल 2017 में खरीद सकते हैं

By Joyeeta BhattacharyaEdited By: Publish:Fri, 06 Oct 2017 04:55 PM (IST) Updated:Sun, 08 Oct 2017 04:32 PM (IST)
DSLR चाहने वालों की पहली पसंद बन सकते हैं साल 2017 के ये हाई फीचर्स से लैस कैमरे
DSLR चाहने वालों की पहली पसंद बन सकते हैं साल 2017 के ये हाई फीचर्स से लैस कैमरे

नई दिल्ली (जेएनएन)। बेहतरीन फोटोग्राफी के लिए DSLR कैमरा को ही बेस्ट ऑप्शन माना जाता है। इन कैमरों से खींची गई तस्वीरों की न सिर्फ क्वालिटी बेहतर होती है बल्कि ये सामान्य कैमरे से खींची गई फोटो के मुकाबले ज्यादा क्लियर भी होती है। DSLR कैमरे का इस्तेमाल खासतौर पर प्रोफेशनल स्पोर्ट्स फोटोग्राफर्स, प्रेस फोटोग्राफर्स और वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर्स करते है। हम अपनी इस खबर में आपको ऐसी ही कुछ बेहतरीन DSLR कैमरों के बारे में बता रहें हैं जिन्हें आप साल 2017 में खरीद सकते हैं।

Nikon D850
कीमत : 2,89,600 रुपये

फीचर्स :
बिना किसी ऑप्टिकल लो पास फिल्टर के इस कैमरे में 45.4 मेगापिक्सल का फुल-फ्रेम CMOS सेंसर दिया गया है। इसमें निकॉन EXPEED 5 इमेजन प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है जो फुल रेजोल्यूशन 7fps पर काम करता है। इसके अलावा पहले से ज्यादा ISO रेंज और 99 क्रॉस-टाइप ऑटोफोक्स प्वाइंट के साथ 153 प्वाइंट ऑटोफोक्स सिस्टम दिया गया है। साथ ही यह कैमरा 30fps पर 4K वीडियो शूट और 120fps पर 1080p वीडियो शूट कर सकता है। इसमें 3.2 इंच (2.35 मिलियन डॉट रेजोल्यूशन) का टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है। इसके अतिरिक्त इसमें इलेक्ट्रॉनिक शटर भी दिया गया है जो साइलेंट शूटिंग के लिए इस्तेमाल किया जाता है। साथ ही तीन साइज की रॉ फाइल्स को चुनना, XQD और SD कार्ड के लिए ड्यूल मैमोरी कार्ड स्लॉट, बैकलिट बटन, 1080p वीडियो के लिए फोक्स पीकिंग रीड आउट, लाइव वीडियो मोड में फोटो खींचना और टाइमलैप्स का 4K वीडियो बनाने जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Canon EOS 5D Mark IV
कीमत : 2,89,600 रुपये

फीचर्स :
कैनन EOS 5D मार्क IV कैमरे में 30.4 मेगापिक्सल का फुल-फ्रेम CMOS सेंसर दिया गया है। वही, इसमें 61 पॉइंट AF, 41 क्रॉस टाइप का ऑटोफोकस मौजूद है। इसके डिस्प्ले की अगर बात करें तो इसमें 3.2 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है। इसकी अधिकतम शूटिंग स्पीड 7fps है। इस कैमरे की खास बात यह है कि इसकी परफॉर्मेंस काफी बढ़िया है। साथ ही, यह एडवांस AF सिस्टम के साथ आता है। हालांकि, इसकी कीमत दूसरे कैमरे के मुकाबले थोड़ी ज्यादा है जिसके कारण यूजर्स को अपनी जेब ज्यादा ढीली करनी पड़ सकती है। वही, इसके जरिए आप 4K वीडियो या मूवी भी कैप्चर कर सकते हैं लेकिन इसके विकल्प काफी सीमित है।

Nikon D810
कीमत : 16,99,89 रुपये

फीचर्स :
इसमें 36.3 मेगापिक्सल का फुल-फ्रेम CMOS सेंसर मौजूद है। वही, इसमें 51 पॉइंट AF, 15 क्रॉस टाइप का ऑटोफोकस सिस्टम दिया गया है। कैमरा में 3.2 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। यह अधिकतम 5fps की स्पीड में शूट कर सकता है। इसमें EN-EL15 रिचार्जेबल Li-ion बैटरी मौजूद है। Nikon D810 से क्लिक की गई तस्वीरें ज्यादा क्लियर होती हैं। साथ ही, इसकी इमेज क्वालिटी भी काफी बेहतरीन है।

Canon EOS 5DS
कीमत : 26,99,95 रुपये

फीचर्स :
कैनन EOS 5DS कैमरे में 50.6 मेगापिक्सल के साथ फुल-फ्रेम CMOS दिया गया है। यह 61 पॉइंट AF, 41 क्रॉस टाइप ऑटोफोकस सिस्टम के साथ आता है। इसमें 3.2 इंच का डिस्प्ले मौजूद है जो 1,040,000 डॉट्स से लैस है। इसकी अधिकतम शूटिंग स्पीड 5 fps की है। इस कैमरे की मदद से आप 1080 पिक्सल तक की मूवीज या वीडियो बना सकते हैं। यह कैमरा उन यूजर्स को पसंद आ सकता है जो फुल फ्रेम इमेज क्वालिटी की तस्वीर लेना पसंद करते हैं। हालांकि, इसमें कुछ कमियां भी हैं। यह कैमरा WiFi या अल्ट्राल एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट नहीं करता है।

Nikon D500
कीमत : 1,28,695 रुपये

फीचर्स :
निकोन डी-500 कैमरा 20.9 मेगापिक्सल और APS-C CMOS सेंसर के साथ आता है। इसमें 153 पॉइंट AF, 99 क्रॉस टाइप ऑटोफोकस सिस्टम दिया गया है। इसके डिस्प्ले की अगर बात करें तो यह 3.2 इंच टिल्ट एंगल टचस्क्रीन से लैस है। इस कैमरे से आप अधिकतम 10fps स्पीड की शूटिंग कर सकते हैं। मेटल बॉडी से बना यह कैमरा दिखने में क्लासी लुक देता है।

यह भी पढ़ें: 

जियो और एयरटेल की टक्कर में बीएसएनएल का दिवाली लक्ष्मी ऑफर, मिल रहा 50 फीसद अतिरिक्त टॉकटाइम

ऑनलाइन सेल में टीवी, लैपटॉप पर 20000 और स्मार्टफोन पर 5000 रु तक की छूट

आइडिया 199 प्लान Vs एयरटेल 199 प्लान Vs जियो 149 प्लान, कौन है बेहतर

chat bot
आपका साथी