Reliance और Amazon को टक्कर देगा Tata ग्रुप, सुपर ऐप पर कर रहा है काम

Tata ग्रुप सुपर ऐप पर काम कर रहा है कि इस ऐप में यूजर्स को शॉनिंग से लेकर फाइलेंशियल सर्विस समेत टीवी देखने की भी सुविधा उपलब्ध होगी

By Renu YadavEdited By: Publish:Tue, 25 Aug 2020 08:27 AM (IST) Updated:Tue, 25 Aug 2020 08:30 AM (IST)
Reliance और Amazon को टक्कर देगा Tata ग्रुप, सुपर ऐप पर कर रहा है काम
Reliance और Amazon को टक्कर देगा Tata ग्रुप, सुपर ऐप पर कर रहा है काम

नई दिल्ली, टेक डेस्क। शॉपिंग के क्षेत्र में यूजर्स को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने के लिए पिछले दिनों ही Reliance ने Facebook और Microsoft के साथ करार किया था। इसके अलावा यह भी खबर सामने आई थी कि Reliance जल्द ही Amazon के साथ डील कर सकती है। हालांकि, इस बारे में आधिकारिक तौर पर कोई पुष्टि नहीं की गई। लेकिन चर्चा है कि मुकेश अंबानी JioMart को एक सुपर ऐप की तरह बाजार में उपलब्ध कराएंगे। इन सभी चर्चाओं के बीच अब एक नई खबर सामने आई है जिसमें बताया जा रहा है कि Reliance और Amazon को टक्कर देने के लिए Tata ग्रुप एक ई-कॉमर्स सुपर ऐप को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। 

Financial Times की एक रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि Tata ग्रुप एक ई-कॉमर्स सुपर ऐप पर काम कर रहा है जिसमें यूजर्स को एक साथ कई सर्विसेज उपलब्ध होंगी। इस सुपर ऐप में केवल शॉपिंग ही नहीं, बल्कि फाइनेंशियल सर्विस और टीवी देखने की भी सुविधा दी जाएगी। रिपोर्ट के मुताबिक इस ऐप को दिसंबर 2020 तक लॉन्च कर दिया जाएगा। रिपोर्ट में दी गई जानकारी के अनुसार टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन का कहना है कि 'यह एक ऐसा सुपर ऐप होगा जिसमें कई सारे ऐप एक साथ उपलब्ध होंगे। हमारे लिए यह बहुत बड़ा अवसर है।'

इसके अलावा रिपोर्ट के मुताबिक टाटा ग्रुप का बिजनेस रेवेन्य 113 बिलियन डॉलर है जिसमें शॉपिंग ऐप टाट क्लिक, ग्रोसरी और ई-स्टोर के लिए स्टार क्विक और ऑनलाइन इलेक्ट्राॉनिक प्लेटफॉर्म के रूप में क्रोमा शामिल है। इसके अलावा कंपनी के व्यवसायों में डायरेक्ट टू होम (डीटीएच) satellite टीवी सेवा टाटा स्काई, होम ब्रॉडबैंड सेवा टाटा स्काई ब्रॉडबैंड, ज्वेलरी व्यवसाय तनिष्क, इंडियन होटल्स कंपनी शामिल है जो ताज होटल्स का संचालन करती है। वहीं माना जा रहा है कि टाटा ग्रुप के अपकमिंग सुपर ऐप में कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, इंश्योरेंस, फाइनैंशनल सर्विस, हेल्थकेयर और बिल पेमेंट जैसी तमाम सुविधा एक साथ उपलब्ध कराई जाएंगी। 

chat bot
आपका साथी