यात्रियों को मोबाइल से भुगतान की सुविधा देगी स्पाइसजेट

विमानन कंपनी अपने यात्रियों को मोबाइल फोन से भुगतान करने सुविधा प्रदान करेगी

By Joyeeta BhattacharyaEdited By: Publish:Fri, 14 Apr 2017 06:31 PM (IST) Updated:Fri, 14 Apr 2017 06:31 PM (IST)
यात्रियों को मोबाइल से भुगतान की सुविधा देगी स्पाइसजेट
यात्रियों को मोबाइल से भुगतान की सुविधा देगी स्पाइसजेट

नई दिल्ली (जेएनएन)। भारत की घरेलू विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने अपने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मोबाइल भुगतान सुविधा पेश की है। इसके लिए कंपनी ने HSBC इंडिया के साथ साझेदारी की है। इसके माध्यम से विमानन कंपनी अपने यात्रियों को मोबाइल फोन से भुगतान करने सुविधा प्रदान करेगी। कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर भुगतान विकल्प के रूप में यूनिफाइड भुगतान इंटरफेस (यूपीआई) पेश किया है।

क्या कहा कंपनी ने?

कंपनी ने एक बयान में कहा कि वह HSBC इंडिया के साथ साझेदारी कर ग्राहकों को मोबाइल फोन से भुगतान की सुविधा उपलब्ध कराएगी। कंपनी ने आगे बताया कि इस एकीकरण के जरिये स्पाइसजेट के यात्रियों को अपने खास यूपीआई पहचान मसलन वर्चुअल भुगतान पते के जरिये एयरलाइन की वेबसाइट से की गई सभी बुकिंग्स का भुगतान कर सकेंगे। इससे यात्रियों को मोबाइल हैंडसेट के जरिये ऑनलाइन भुगतान की सुविधा मिलेगी।

HSBC इंडिया के एमडी और हेड दिव्येश दलाल ने बताया कि, मार्च 2017 को समाप्त तिमाही में UPI को काफी तेजी से अपनाया गया है, हम आशा करते है कि हमारी इस पेशकश से स्पाइसजेट अपनी सेल्स बढ़ाएगा।

स्पाइसजेट की 12 नई फ्लाइट

नो फ्रिल एयरलाइन स्पाइसजेट ने घरेलू मार्गो पर 19 सहित 22 नई उड़ानें जोड़ी हैं। समर शेड्यूल की शुरुआत के साथ एयरलाइन अपने परिचालन को 360 औसत दैनिक उड़ानों तक बढ़ाएगी। यह शेड्यूल 26 मार्च से 28 अक्टूबर तक के लिए है।

यह भी पढ़ें:

सैमसंग गैलेक्सी एस8 और गैलेक्सी एस8 प्लस स्मार्टफोन 19 अप्रैल को भारत में होंगे लॉन्च

अमेजन इंडिया भारत में जल्द लॉन्च करेगी मोबाइल वॉलेट, आरबीआई ने दी मंजूरी

वनप्लस 3 और वनप्लस 3T को मिला ऑक्सीजन OS 4.1.3 अपडेट

chat bot
आपका साथी