साइन लैंग्‍वेज को टेक्‍सट में बदलेगा ‘स्‍मार्ट ग्‍लोव’

एक ऐसा स्‍मार्ट ग्‍लोव आया है जिसमें जादुइ सेंसर लगे हैं, जो हाथ व अंगुलियों की हरकतों को टेक्‍सट व डायलॉग में बदल देगा। लंदन के यूनिवर्सिटी के छात्रों ने यह विकसित किया है।

By Monika minalEdited By: Publish:Sat, 03 Oct 2015 01:10 PM (IST) Updated:Sat, 03 Oct 2015 03:38 PM (IST)
साइन लैंग्‍वेज को टेक्‍सट में बदलेगा ‘स्‍मार्ट ग्‍लोव’

एक ऐसा स्मार्ट ग्लोव आया है जिसमें जादुइ सेंसर लगे हैं, जो हाथ व अंगुलियों की हरकतों को टेक्सट व डायलॉग में बदल देगा। लंदन के यूनिवर्सिटी के छात्रों ने यह विकसित किया है।

एंड्रायड डिवाइस पर Default App को कैसे करें सेट और क्लियर

SignLanguageGlove को गोल्डस्मिथ के छात्रों व डिजायनर, हदील अयूब ने मिलकर विकसित किया। ग्लोव का पहला प्रायोगिक वर्जन पांच फ्लेक्स सेंसर्स से लैस है ताकि यह प्रत्येक अंगुलियों के झुकाव व कर्व्स को मॉनिटर कर सके और इसमें एक एक्सलरोमीटर भी लगा है जो ग्लोव के ओरिएंटेशन को डिटेक्ट कर सकता है। इसने साइन लिया और इसे स्क्रीन पर विजुअल लेटर्स में बदल दिया तब अयूब ने तेज और इंप्रूव्ड मॉडल दिया। लेटेस्ट मॉडल में टेक्सट टू चिप लगा है साथ ही ग्लोव के लाइनिंग में हार्डवेयर लगा है।

आपकी एंड्रायड डिवाइस के लिए 'फ्री प्राइवेट गैलरी एप'

अब अयूब सिस्टम में लैंग्वेज ट्रांसलेशन इंटीग्रेट कर रहा है। अनेकों कंपनियों ने इस ग्लोव के लिए अयूब से कंटैक्ट किया। इस ग्लोव की कीमत £255 रखी गयी है।

chat bot
आपका साथी