Move to Jagran APP

एंड्रायड डिवाइस पर Default App को कैसे करें सेट और क्लियर

आप चाहें तो अपनी एंड्रायड डिवाइस पर बाय डिफॉल्ट एप सेट कर सकते हैं और चाहें तो उसे क्लियर भी कर सकते हैं। यह प्रक्रिया बहुत सरल हैं, आज हम आपको इसका तरीका बताते हैं

By MMI TeamEdited By: Published: Tue, 29 Sep 2015 01:29 PM (IST)Updated: Wed, 30 Sep 2015 06:34 PM (IST)

आप चाहें तो अपनी एंड्रायड डिवाइस पर बाय डिफॉल्ट एप सेट कर सकते हैं और चाहें तो उसे क्लियर भी कर सकते हैं। दरअसल, एंड्रायड में आप by default एक फाइल को ओपन करने के लिए कुछ विशेष प्रोग्राम के साथ सेट कर सकते हैं, जैसा कि विंडोज में करते हैं। उदाहरण के लिए- अगर आपको एक image viewer इंस्टॉल करना है जैसे- QuickPic, तो जब आप एक इमेज फाइल को ओपन करने की कोशिश करते हैं, ऐसे में सिस्टम आपसे एक एप सेलेक्ट करने के लिए पूछेगा। स्क्रीन शॉट में देखें:

  • अगर आप फाइल को ओपन करने के लिए एक डिफॉल्ट एप सेट करना चाहते हैं, तो उस एप पर टैप करने से पहले 'Use by default for this action' को चेक करें।

अब अगली बार आपको एक इमेज फाइल पर टैप करना है, तब यह आपसे पूछे बिना, हमेशा आपके selected एप के साथ खुल जाएंगी।

डिफॉल्ट एप को कैसें क्लियर करें?

  1. सेटिंग एप में Run करें और डिवाइस के अंदर Apps पर टैप करें
  2. जिस एप को आप by default नहीं रखना चाहते, उसका चयन करें
  3. अब LAUNCH BY DEFAULT के अंतर्गत 'Clear defaults' पर टैप करें।

This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.