सोनी एक्सपीरिया XZs में हुई 13951 रु की कटौती, जानें और किन स्मार्टफोन्स को मिला प्राइज कट

इन स्मार्टफोन्स को मिला बड़ा प्राइज कट, देखें लिस्ट

By Sakshi PandyaEdited By: Publish:Fri, 22 Dec 2017 02:41 PM (IST) Updated:Sat, 23 Dec 2017 07:09 PM (IST)
सोनी एक्सपीरिया XZs में हुई 13951 रु की कटौती, जानें और किन स्मार्टफोन्स को मिला प्राइज कट
सोनी एक्सपीरिया XZs में हुई 13951 रु की कटौती, जानें और किन स्मार्टफोन्स को मिला प्राइज कट

नई दिल्ली(टेक डेस्क)। ईयर एन्ड में कई कंपनियां अपने स्मार्टफोन्स की कीमतों में कटौती कर उपभोक्ताओं को आकर्षित करने में जुटी हैं। अगर आप ईयर एन्ड में नया स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं तो यह सही समय हो सकता हैं । साल में लॉन्च हुए फोन्स आपके सामने हैं। अगर आपको कोई महंगा फोन भी पसंद आया होगा तो अब उसकी कीमत कुछ कम जरूर हुई होगी। जानते हैं किन स्मार्टफोन्स की कीमत हुई काम, जिनका आप लाभ उठा सकते हैं।

सोनी एक्सपीरिया XZs: सोनी के प्रीमियम स्मार्टफोन एक्सपीरिया XZs में 13951 रुपये की बड़ी कटौती हुई है। MWC 2017 में पेश किया गया यह फोन 49990 रुपये की कीमत में उतारा गया था। लेकिन अब इस फोन की कीमत 36399 रुपये हो गई है। स्मार्टफोन तीन कलर वैरिएंट ब्लैक, वार्म सिल्वर और आइस ब्लू में उपलब्ध है।

शाओमी मी A1: फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल में 2000 रुपये की कटौती के साथ उपलब्ध हुए शाओमी के मी A1 स्मार्टफोन में अब हमेशा के लिए 1000 रुपये की कटौती कर दी गई है। पहले यह फोन 14999 रुपये की कीमत में उपलब्ध था। अब इसकी कीमत कम होकर 13999 रुपये रह गई है।

LG V20: LG के इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन को पिछले साल दिसंबर में लॉन्च किया गया था। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को 54,999 रुपये में लॉन्च किया था। लॉन्च से अब तक इस फोन की कीमत में करीब 25,230 रुपये की कटौती हो चुकी है। यह फोन करीब 30,000 रुपये में उपलब्ध है।

Samsung Galaxy S8+: सैमसंग के लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन गैलेक्सी S8+ को हाल ही में 74,900 रुपये में लॉन्च किया गया था। कंपनी ने इसके 6 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत में 9,090 रुपये की कटौती की थी जिसके बाद इसे 65,810 रुपये में खरीद जा सकता है।

Samsung Galaxy A7: सैमसंग के इस स्मार्टफोन की कीमत में 7,590 रुपये की कटौती हुई है। लॉन्च के समय इस फोन की कीमत 34,490 रुपये थी। कटौती के बाद इसे करीब 22,000 रुपये में खरीदा जा सकता है।

Vivo V5 Plus: वीवो ने साल की शुरुआत में V5 प्लस स्मार्टफोन पेश किया था। कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत में 4,990 रुपये की कटौती की है जिसके बाद इसे 22,990 रुपये में खरीदा जा सकता है।

सैमसंग गैलक्सी A5 (2017) और सैमसंग गैलक्सी A7 (2017): सैमसंग गैलक्सी A5 (2017) को 28,990 रुपये में लॉन्च किया गया था। इसे अब 17,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसकी कीमत को 11,000 रुपये घटा दिया गया है। इसके साथ ही सैमसंग गैलक्सी A7(2017) को 33,490 रुपये में लॉन्च किया गया था। इसकी कीमत को 12,500 रुपये घटा दिया गया है। कटौती के बाद इस फोन को 20,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। दोनों फोन्स की खासियतों की बात करें तो ये डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंट हैं। साथ ही इनमें सैमसंग क्लाउड स्टोरेज और सिक्योर फोल्डर दिए गए हैं। इन फीचर्स को गैलक्सी नोट 7 के साथ पेश किया गया था। दोनों ही फोन्स ड्यूल सिम सपोर्ट करते हैं और एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर काम करते हैं।

यह भी पढ़ें:

इन एवरग्रीन फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स को कम कीमत में खरीदने का मौका

2018 में स्मार्टफोन्स में आएंगे ये 5 बड़े फीचर्स, पढ़ें एक्सपर्ट की राय

साल 2017 में इन स्मार्टफोन्स को यूजर्स ने किया बेहद पसंद, चंद सेकेंड्स में हुए थे Out of Stock

chat bot
आपका साथी