एप्पल आईफोन 7 स्नैपडील पर हुआ लाइव, Amex के साथ दे रहा 10000 रुपये का ऑफर

ई-कॉमर्स कंपनी स्नैपडील ने अमेरिकन एक्सप्रेस से एक शानदार डील की है। जिसके तहत अमेरिकन एक्सप्रेस latter's card यूजर्स को आईफोन 7 पर पूरे 10000 रुपये का डिस्काउंट दिया जाएगा

By Shilpa SrivastavaEdited By: Publish:Fri, 07 Oct 2016 12:09 PM (IST) Updated:Fri, 07 Oct 2016 02:46 PM (IST)
एप्पल आईफोन 7 स्नैपडील पर हुआ लाइव, Amex के साथ दे रहा 10000 रुपये का ऑफर

ई-कॉमर्स कंपनी स्नैपडील ने अमेरिकन एक्सप्रेस से एक शानदार डील की है। जिसके तहत अमेरिकन एक्सप्रेस latter's card यूजर्स को आईफोन 7 पर पूरे 10000 रुपये का डिस्काउंट दिया जाएगा। ये डिस्काउंट Amex कार्ड यूजर्स को तभी मिलेगा जब वो ये फोन स्नैपडील से खरीदेंगे। आपको बता दें कि ये डील रात 12 बजे से शुरु हो चुकी हैं। स्नैपडील ने बताया कि Amex कार्ड यूजर्स को कंपनी भारी डिस्काउंट दे रही है। इसके साथ ही कंपनी ने ये भी कहा कि ये डिस्काउंट पहले से चल रहे एक्सचेंज ऑफर्स के साथ जोड़ा जा सकता है।

आपको बता दें कि एप्पल आईफोन स्नैपडील की जगह फ्लिपकार्ट और टाटा क्लिक पर भी उपलब्ध होगा। टाटा क्लिक यूजर्स को इस फोन पर 10000 रुपये का डिफर्ड कैशबैक दे रहा है। ये कैशबैक सिर्फ एचडीएफसी क्रेडिट/डेबिट कार्ड से पेमेंट करने पर ही दिया जाएगा।

आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस 32जीबी, 128जीबी और 256जीबी वेरिएंट में उपलब्ध होगा। ये फोन सिल्वर, गोल्ड और रोज गोल्ड वेरिएंट में आएगा और इसका जेड ब्लैक कलर सिर्फ 128जीबी और 256जीबी वेरिएंट में आएगा। इसके 32 जीबी वेरिएंट की कीमत 60000 रुपये है। हालांकि, इसके दूसरे वेरिएंट्स की कीमतों का खुलासा अभी तक नहीं किया गया है। आईफोन 7 में 4.7 इंच की 3डी टच डिस्पले दी गई है। तो वहीं, 7 प्लस में 5.5 इंच रेटिना एचडी डिस्पले दी गई है। दोनों ही स्मार्टफोन्स में क्वाड-कोर एप्पल ए10 फ्यूजन प्रोसेसर दिया गया है। आईफोन 7 में 12 एमपी का इनसाइट कैमरा दिया गया है और 7 प्लस में 12 एमपी का डुअल कैमरा दिया गया है।

यह भी पढ़े,

रिलायंस की गूगली, अब 50 रुपये में मिलेगा 1 जीबी इंटरनेट डाटा और फुल टॉकटाइम

Google Pixel और iPhone7 के बीच कड़ी टक्कर, जानें दोनों में से कौन सा फोन है ज्यादा दमदार

एचपी का दिवाली तोहफा, लैपटॉप्स के साथ दे रहा 13000 रुपये तक के फ्री गिफ्ट्स

chat bot
आपका साथी