रिलायंस के Lyf की तरह सस्ते पर ज्यादा हाईटेक हैं ये स्मार्टफोन, Jio सिम करेंगे सपोर्ट

रिलायंस जिओ 4G सिम के लिए स्मार्टफोन के कई ऑप्शन हैं। कई स्मार्टफोन्स ऐसे हैं, जिनमें जिओ सिम का इस्तेमाल किया जा सकता है

By MMI TeamEdited By: Publish:Wed, 21 Dec 2016 02:49 PM (IST) Updated:Wed, 21 Dec 2016 03:00 PM (IST)
रिलायंस के Lyf की तरह सस्ते पर ज्यादा हाईटेक हैं ये स्मार्टफोन, Jio सिम करेंगे सपोर्ट

नई दिल्ली। रिलायंस जिओ 4G सिम के लिए स्मार्टफोन के कई ऑप्शन हैं। कई स्मार्टफोन्स ऐसे हैं, जिनमें जिओ सिम का इस्तेमाल किया जा सकता है। इनमें सैमसंग, लेनोवो, मोटो, माइक्रोमैक्स, आईफोन, वीवो, ओप्पो समेत कई दूसरी चाइनीज कंपनियों के फोन मौजूद हैं। वहीं, इनमें रिलायंस के LYF स्मार्टफोन भी शामिल हैं। कीमत के आधार पर देखा जाए तो भारत के सबसे सस्ते 4G स्मार्टफोन LYF दे रही है। इसके फोन्स 2999 रुपये से शुरू होते हैं। इनके अलावा भी कई ऐसे 4G फोन्स हैं, जिनकी कीमत 5000 रुपये से कम है। फीचर्स के आधार पर ये फोन्स LYF से ज्यादा बेहतर माने जाते हैं।

1- Yu Yunique:

इसकी कीमत महज 4444 रुपये है।

2- Intex Aqua Star 4G:

इस फोन को 4480 रुपये में खरीदा जा सकता है।

3- Infocus m370i:

इस फोन की कीमत 4999 रुपये है।

4- Xolo Era 1x:

इस फोन को भी 4999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

5- Infocus Bingo:

इसकी कीमत 4999 रुपये है।

6- Xolo Era 4G:

इसकी कीमत महज 4777 रुपये है।

7- Lenovo A2010:

इसकी कीमत 4930 रुपये है।

8- Intex Cloud Glory 4G:

इंटेक्स के इस फोन की कीमत 3999 रुपये है।

9- Intex Cloud Fame:

इस फोन को भी 3849 रुपये में खरीदा जा सकता है।

10- Phicomm Energy 653 4G:

यह भी एक 4G फोन है। इसकी कीमत 4799 रुपये है।

11- Phicomm Clue 630:

इसकी कीमत 3799 रुपये है।

12- Intex Aqua Raze II:

इस फोन को भी 4990 रुपये में खरीदा जा सकता है।

इन 12 स्मार्टफोन्स के स्पेसिफिकेशन्स कीमत के मुताबिक काफी अच्छे हैं। इनमें यूजर्स जिओ सिम इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसे में अगर आप बजट स्मार्टफोन खरीदने का सोच रहे हैं, तो इन ऑप्शन्स पर नजर डाल सकते हैं।

chat bot
आपका साथी