#FlipkartDeal: सैमसंग गैलेक्सी पर मिल रहा 9000 रुपये का डिस्काउंट, अन्य शानदार स्मार्टफोन्स पर भी भारी कटौती

हम ले आएं है आपके लिए एक और बेहरतरीन ऑफर... जी हां, एक ऐसा ऑफर जिसे सुनकर आप बेहद खुश होने वाले हैं

By Shilpa SrivastavaEdited By: Publish:Fri, 29 Jul 2016 12:18 PM (IST) Updated:Fri, 29 Jul 2016 01:10 PM (IST)
#FlipkartDeal: सैमसंग गैलेक्सी पर मिल रहा 9000 रुपये का डिस्काउंट, अन्य शानदार स्मार्टफोन्स पर भी भारी कटौती

हम ले आएं है आपके लिए एक और बेहरतरीन ऑफर... जी हां, एक ऐसा ऑफर जिसे सुनकर आप बेहद खुश होने वाले हैं। दरअसल, सैमसंग ने अपने 4 स्मार्टफोन्स गैलेक्सी S5, गैलेक्सी J5 (2016), गैलेक्सी On7 और गैलेक्सी नोट 4 की कीमतों में कटौती की है।

कितनी हुई कटौती?

1- सैमसंग गैलेक्सी नोट 4:

इसकी वास्तविक कीमत 36900 रुपये है जिसपर 9000 रुपये की कटौती की गई है। जिसके बाद इस फोन की कीमत 27900 रुपये हो गई है।

2- सैमसंग गैलेक्सी S5:

इस फोन की कीमत में 8000 रुपये की भारी कटौती की गई है जिसके बाद इसे 13999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

3- सैमसंग गैलेक्सी J5 (2016):

इस फोन की वास्तविक कीमत 13990 रुपये थी जो कटौती के बाद 12490 रुपये हो गई है।

4- सैमसंग गैलेक्सी On7:

इस फोन की वास्तविक कीमत 10990 रुपये थी जो कटौती के बाद 9190 रुपये में उपलब्ध है।

कहां मिल रहा है डिस्काउंट:

आपको बता दें कि ये डिस्काउंट ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर दिया जा रहा है। यही नहीं, इसके साथ ही फ्लिपकार्ट एक्सचेंज ऑफर भी दे रहा है। जिसके तहत अगर आप अपना पुराना हैंडसेट एक्सचेंज करत हैं तो आपको गैलेक्सी J5 (2016) डिवाइस पर 11000 रुपये तक की छूट पा सकते हैं, वहीं, नोट 4 पर 16,500 और गैलेक्सी On7 पर 8,000 तक का डिस्काउंट पा सकते हैं।

तो चलिए आपको इन सभी फोन्स के फीचर्स के बारे में भी बता देते हैं।

गैलेक्सी नोट 4 के फीचर्स:

5.7 इंच की डिस्पले के साथ इस ये फोन 2.7 गीगाहर्ट्ज क्वालकॉम स्नैपड्रैगन क्वाड-कोर और 3GB रैम से लैस है। ये फोन ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रायड 4.4 पर काम करता है। इसमें 32 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसे 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर और 3.7 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही इसमें 3220 एमएएच की बैटरी दी गई है।

गैलेक्सी S5 के फीचर्स:

सैमसंग गैलेक्सी एस5 में 5.1 इंच की स्क्रीन दी गई है और इसका स्क्रीन रेजल्यूशन 1920×1080 पिक्सल है। फोन की इंटरनल मैमोरी 16जीबी है जिसे 64 जीबी के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही 2 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी उपलब्ध है। ये फोन 2.2 गीगाहर्ट्ज ऑक्टाकोर प्रोसेसर और 2 जीबी रैम से लैस है।

गैलेक्सी J5 (2016) के फीचर्स:

5.2 इंच की डिस्प्ले के साथ ये फोन 1.2 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैन 410 प्रोसेसर और 2 जीबी रैम से लैस है। इसमें 16 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। ये फोन एंड्रायड 6.0.1 मार्शमैलो पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 एमपी का रियर और 5 एमपी का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है।

सैमसंग गैलेक्सी On7 के फीचर्स:

डुअल सिम सपोर्ट इस फोन में 5.5 इंच की स्क्रीन दी गई है। ये फोन 1.2GHz क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 410 प्रोसेसर और 1.5 जीबी रैम से लैस है। ये फोन एंड्रायड 5.1.1 पर काम करने वाला ये हैंडसेट VoLte और 4जी LTE तकनीक से लैस है। वहीं, 8 जीबी की इंटनरल मेमोरी के साथ माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट भी दिया गया है। यही नहीं, फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 एमपी का रियर और 5 एमपी का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिय गया है। बेहतर कनेक्टिविटी के लिए इसमें 3जी, वाइ-फाइ 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.1, जीपीएस/ग्लोनास जैसे फीचर दिए गए हैं।

यह भी पढ़े:

ऐसे उठाएं अपने स्मार्टफोन में फ्री इंटरनेट और कॉल्स का मजा

अरे वाह! इस स्मार्टफोन पर मिल रहा है पूरे 6500 रुपये का भारी डिस्काउंट

सिर्फ 2 स्टेप्स में हो सकता है किसी का भी स्मार्टफोन हैक, बचकर रहें

chat bot
आपका साथी