स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर और 8GB रैम से लैस होगा Samsung Galaxy S10 Lite!

Samsung Galaxy S10 Lite क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर से लैस होने की उम्मीद है। इसमें 8 जीबी रैम भी दी गई होगी

By Shilpa SrivastavaEdited By: Publish:Thu, 31 Oct 2019 10:54 AM (IST) Updated:Thu, 31 Oct 2019 10:54 AM (IST)
स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर और 8GB रैम से लैस होगा Samsung Galaxy S10 Lite!
स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर और 8GB रैम से लैस होगा Samsung Galaxy S10 Lite!

नई दिल्ली, टेक डेस्क। दक्षिण कोरिया की कंपनी Samsung अपने एक नए स्मार्टफोन पर काम कर रही है जिसका नाम Galaxy S10 Lite है। इसके बारे में फिलहाल ज्यादा जानकारी नहीं मिली है। लेकिन इसे Geekbench पर लिस्ट कर दिया गया है। इसका मॉडल नंबर SM-G770F है। ऐसे में माना जा रहा है कि यह फोन Galaxy S10 Lite हो सकता है। हालांकि, यहां इसके नाम की जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है।

Samsung Galaxy S10 Lite के संभावित फीचर्स: यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर से लैस होने की उम्मीद है। इसमें 8 जीबी रैम भी दी गई होगी। Geekbench पर इस फोन को सिंगल कोर में 742 और मल्टी-कोर टेस्ट में 2604 स्कोर मिले हैं। इसके अलावा यह फोन एंड्रॉइड 10 पर आधारित One UI 2.0 पर काम करेगा। कुछ खबरों की मानें तो Galaxy S10 Lite के स्पेसिफिकेशन्स Galaxy A90 5G और Galaxy A91 जैसी होंगी। फोन में 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी जाने की भी उम्मीद है। इसकी स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकेगा।

Galaxy S10 Lite में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया होगा। इसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का हो सकता है। वहीं, दूसरा 16 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा और तीसरा 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर होने की उम्मीद है। फ्रंट कैमरा की बात करें तो फोन में 32 मेगापिक्सल का सेंसर मौजूद है। इसमें 6.7 इंच का फुल एचडी प्लस AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। वहीं, 45W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिए जाने की उम्मीद है।

इसके अलावा Samsung Galaxy Note 10 का भी लाइट वर्जन लॉन्च करने पर काम कर रहा है। Galaxy Note 10 Lite को सबसे पहले यूरोप में उपलब्ध कराए जाने की उम्मीद है। इस फोन में Galaxy Note 10 सीरीज के डिस्प्ले और बैटरी में कोई बदलाव नहीं देखने को मिलेगा। इसके साथ S-Pen को भी नए फीचर्स के साथ पेश किया जा सकता है।

chat bot
आपका साथी