Samsung Galaxy Note 10 Lite मिला ​अपडेट, कैमरा क्वालिटी होगी पहले से बेहतर

Samsung Galaxy Note 10 Lite को लॉन्च के पहली बार सॉफ्टवेयर अपडेट प्राप्त ​हुआ है जो कि फोन के कई बग को फिक्स करने के साथ इसकी कैमरा क्वालिटी को बेहतर बनाएगा (फोटो साभार JNM)

By Renu YadavEdited By: Publish:Thu, 05 Mar 2020 06:30 PM (IST) Updated:Thu, 05 Mar 2020 06:30 PM (IST)
Samsung Galaxy Note 10 Lite मिला ​अपडेट, कैमरा क्वालिटी होगी पहले से बेहतर
Samsung Galaxy Note 10 Lite मिला ​अपडेट, कैमरा क्वालिटी होगी पहले से बेहतर

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Samsung ने पिछले दिनों भारत में Galaxy Note 10 का लाइट वर्जन Galaxy Note 10 Lite लॉन्च किया है। S Pen स्टायलस और 8GB रैम के साथ लॉन्च किए गए इस स्मार्टफोन में  यूजर्स को बेहतर अनुभव प्रदान करने के लिए कई खास फीचर्स की भी सुविधा दी गई है। दो स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध इस स्मार्टफोन को यूजर्स ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों प्लेटफॉर्म से खरीद सकते हैं। इसकी शुरुआती कीमत 38,999 रुपये है। वहीं लॉन्च के बाद अब इस स्मार्टफोन को पहला सॉफ्टवेयर अपडेट प्राप्त् हुआ है। जिसके बाद फोन की कैमरा क्वालिटी बेहतर होने के साथ ही यूजर्स को फरवरी 2020 एंड्राइड सिक्योरिटी अपडेट भी प्राप्त होगा। 

हालांकि Samsung Galaxy Note 10 Lite (First Impression) को मिले अपडेट के बारे में कंपनी ने कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है लेकिन SamMobile पर दी गई जानकारी के अनुसार फोन में नया अपडेट स्पॉट किया गया है। भारत में इस स्मार्टफोन को वर्जन नंबर N770FXXU2ATB6 नाम से नया अपडेट प्राप्त हुआ है और इसका साइज 287MB है। इसके साथ ही फरवरी 2020 एंड्राइड सिक्योरिटी अपडेट भी रोलआउट कर दिया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक नए सॉफ्टवेयर अपडेट के बाद Galaxy Note 10 Lite की कैमरा क्वालिटी पहले की तुलना में बेहतर हो जाएगी। इसके अलावा फोन का फिंगरप्रिंट रिकॉग्निशन भी अब स्मूथ हो जाएगा। 

भारत में यह Galaxy Note 10 Lite दो स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है। इसके 6GB + 128GB मॉडल की कीमत 38,999 रुपये और 8GB + 128GB मॉडल की कीमत 40,999 रुपये है। फोन में 2400 x 1080 पिक्सल के स्क्रीन रेजोल्यूशन के साथ ही 6.7 इंच फुल एचडी+ सुपर एमोलेड Infinity-O डिस्प्ले दिया गया है। फोन को Exynos 9810 प्रोसेसर पर पेश किया गया है। 

फोटोग्राफी के लिए Samsung Galaxy Note 10 Lite ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 12MP का प्राइमरी सेंसर, 12MP टेलिफोटो लेंस और 12MP का वाइड एंगल लेंस मौजूद है। इसके अलावा सेल्फी के लिए फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर बैकअप के ​लिए इसमें 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,500mAh की बैटरी दी गई है। 

chat bot
आपका साथी