Samsung Galaxy A10s की कीमत में हुई भारी कटौती

Samsung Galaxy A10s के 2GB + 32GB स्टोरेज मॉडल की कीमत में भारी कटौती की गई है और कम कीमत के साथ इसे Amazon से खरीदा जा सकता है

By Ankit DubeyEdited By: Publish:Wed, 27 Nov 2019 04:33 PM (IST) Updated:Wed, 27 Nov 2019 04:33 PM (IST)
Samsung Galaxy A10s की कीमत में हुई भारी कटौती
Samsung Galaxy A10s की कीमत में हुई भारी कटौती

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Samsung ने इस साल की शुरुआत में A सीरीज के तहत भारतीय बाजार में Galaxy A10s स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। लॉन्च के बाद से अभी तक फोन की कीमत में कई बार कटौती की जा चुकी है। वहीं अब एक बार फिर ये स्मार्टफोन कम कीमत के साथ ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर सेल के लिए उपलब्ध है। यूजर्स इसे Amazon के अलावा ऑफलाइन स्टोर से भी कम कीमत में खरीद सकते हैं। यह ग्रीन, ब्लू और ब्लैक तीन स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है। खास फीचर के तौर पर इसमें 4G VoLTE सपोर्ट के साथ 4,000एमएएच की बैटरी दी गई है। 

Samsung Galaxy A10s की कीमत

Samsung Galaxy A10s को भारत में दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया था। प्राइट कट के बाद इसके 2GB रैम + 32GB स्टोरेज मॉडल को 9,499 रुपये के बजाय 8,999 रुपये में खरीद सकते हैं। जबकि 3GB रैम मॉडल को अब यूजर्स 9,999 रुपये में खरीद सकेंगे। 

Samsung Galaxy A10s के स्पेसिफिकेशन्स

Samsung Galaxy A10s के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.2 इंच का एचडी+ Infinity-V डिस्प्ले दिया गया है, इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1520 x 720 पिक्सल है। यह फोन 2.0GHz octa-core Exynos चिपसेट पर काम करता है और फोन में दी गई स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से एक्सपेंड कर सकते हैं। 

Android 9.0 Pie पर आधारित Samsung Galaxy A10s स्मार्टफोन में पावर बैकअप के लिए 4,000एमएएच की बैटरी दी गई है। सिक्योरिटी के लिए इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर और फेशियल रिकॉग्निशन मौजूद है। फोटोग्राफी के लिए फोन में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है, इसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मौजूद है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा उपलब्ध है। कनेक्टिविटी फीचर्स के तौर पर इसमें 4G VoLTE सपोर्ट के साथ ड्यूल सिम स्लॉट, जीपीएस, ब्लूटूथ, वाईफाई और माइक्रोएस यूएसबी पोर्ट दिए गए हैं।

chat bot
आपका साथी